सीतापुर। दिल्ली में तब्लीगी जमात के बाद देश भर में विचरण कर रहे विदेशियों के साथ भारत के जमातियों के कारण सरकार को कोरोना वायरस संक्रमण को सेकेंड से थर्ड स्टेज में जाने से रोकने के लिए पापड़ बेलने पड़ रहे हैं।
सीतापुर जिले के खैराबाद के जेएलएमडीजे कालेज में क्वारंटाइन किए गए आठ बांग्लादेशी जमातियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इनकी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बता दें कि शहर में होने वाली जमात में शामिल होने के लिए दस बांग्लादेशी 6 मार्च को जिले में आये थे। इन जमातियों को खैराबाद कस्बे में रोका गया था। जानकारी मिलने पर प्रशासन ने इनको कस्बे जेएलएमडीजे कॉलेज में क्वारंटाइन किया था। रविवार सुबह इन सभी जमातियों सहित 35 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया था। जिसमें से 27 की रिपोर्ट निगेटिव आई थी। आठ बांग्लादेशी जमातियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है। रविवार को एक बांग्लादेशी जमाती को जिला अस्पताल में आइसोलेट भी किया गया था। सीएमओ आलोक वर्मा का कहना है कि खैराबाद क्षेत्र के एक किलोमीटर दायरे को सैनिटाइज करा दिया गया है। शेष तैयारियां की जा रहीं हैं।
लखनऊ किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी केजीएमयू में कोरोना वायरस कि जांच में 16 की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है इसमें पांच लखनऊ के हैं। जिनका बलरामपुर अस्पताल में इलाज चल रहा है। खैराबाद सीतापुर में भर्ती आठ लोग है आगरा में भर्ती दो लोग है। एक अन्य सैंपल के बारे में जानकारी की जा रही है कि उसका मरीज किस जिले में भर्ती है।
उत्तर प्रदेश में अब 32 जिलों में कोरोना वायरस पॉजिटिव केस हैं। प्रयागराज भी रविवार को इसमें शामिल हो गया है। उत्तर प्रदेश में अब तक 306 कोरोना वायरस पॉजिटिव हैं, जिनमें से रविवार को 45 मिले जबकि सोमवार सुबह की रिपोर्ट में 22 लोग संक्रमित हैं। यूपी में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से तीन लोगों की मौत हो गई हैं। बस्ती में पहली मौत हुई थी, उसके बाद मेरठ व वाराणसी में एक-एक ने दम तोड़ा।
अब तक जो 290 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं उनमें सर्वाधिक 58 नोएडा के हैं। आगरा के 49 ,मेरठ के 33, लखनऊ के 23, गाजियाबाद के 23, लखीमपुर खीरी के चार, कानपुर के सात, पीलीभीत के दो, मुरादाबाद का एक, वाराणसी के सात, शामली के 20, सहारनपुर के 13, जौनपुर के तीन, बागपत के दो, बरेली के छह, बस्ती के पांच, बुलंदशहर के तीन, हापुड़ के तीन ,गाजीपुर के पांच, आजमगढ़ के तीन ,फिरोजाबाद के चार ,हरदोई का एक, प्रयागराज का एक प्रतापगढ़ के तीन, शाहजहांपुर का एक, बांदा के दो ,महाराजगंज के छह , हाथरस के चार , मिर्जापुर के दो, रायबरेली के दो और औरैया व बाराबंकी का एक-एक मरीज शामिल है। प्रदेश भर में तब्लीगी जमात से लौटे 1499 लोक चिह्नित किए जा चुके हैं और इसमें से 1000 लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे जा चुके हैं। प्रयागराज में एक मरीज मिलने के बाद कोरोना से प्रभावित जिलों की संख्या 32 हो गई है।