शारदा नहर पुल पर हो रही घटनाओं को देखते हुए समाज सेवी ने लगवायी बैरिकेडिंग
महमूदाबाद (सीतापुर)। महमूदाबाद रामपुर मथुरा रोड पर बने शारदा नहर पुल पर बीते दस दिनों दो लोग नहर में समा गए कई लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। लेकिन फिर भी प्रसाशन नही जागा। जिसको देखते हुए लक्ष्मी गणेश कुबेर सुख समृद्धि भंडार कल्याण संगठन के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह द्वारा शारदा नहर पर बने पुल के पास लोहे की बैरिकेडिंग लगवायी है जिसमे रेडियम के स्टीकर भी लगवा दिए है जिससे पुल के पास से आने जाने वाले वाहनों को नहर में हो रहे हादसों को रोका जा सके। विदित हो कि महमूदाबाद नूरपुर मार्ग को जोड़ने वाला शारदा नहर पर बना यह पुल लगभग 50 बरस पुराना हो गया है पुल जर्जर होता जा रहा है। लेकिन कोई सुधि लेने वाला नही है पुल सिंगल होने के चलते घण्टो लोगो को जाम के झाम में फसना पड़ जाता है।
अनाथों के साथ केक काटकर मनाया बेटे का जन्मदिन
महमूदाबाद (सीतापुर) अनाथ बच्चों के साथ अपने बेटे का जन्मदिन मनाकर उनके साथ खुशियां बांटी स्व0 प्रभाव जैन मानव सेवा समिति के सचिव पंकज कुमार जैन अपने बेटे प्रभाव जैन के आज 19 वें जन्मदिन के मौके पर लीलावती मुंशी निराश्रित बाल गृह मो0 मोतीनगर नाका हिंडोला लखनऊ में अनाथ बच्चों व बुजुर्गों के साथ केक काटकर खुशियां मनाकर समाज मे एक नया संदेश दिया । समाज द्वारा उपेक्षित बच्चे अपने बीच यह आयोजन देख काफी खुश नजर आए। दोपहर को समाज सेवी पंकज जैन अनाथालय पहुँच कर अनाथ बच्चे व बुजुर्गों के संग केक काटा तथा भोजन कर बेटे प्रभाव जैन का जन्मदिन मनाया।
समाज सेवी पंकज कुमार जैन ने कहा कि अनाथ यह बच्चे व बुजुर्ग स्नेह के पात्र हैं, इनकी मदद करना सभी की जिम्मेदारी है। समाज के सक्षम लोगों को आगे आकर उपेक्षित इन मासूमों की मदद करनी होगी, जिससे कि यह अपने दु:खों को भूलकर अपना जीवन ख़ुशी से जी सकें।
बेटे के जन्मदिन के मोके पर अनाथ बच्चों व बुजुर्गों के साथ केक काटकर, भोजन किया, साल भेंट की तथा नमकीन, चॉकलेट कपड़े आदि भेंट किये उसके बाद बच्चों के साथ खेल खेल कर अपने बचपन की यादे ताजा की ।इस मौके पर रश्मि जैन, अनुज जैन, नितिन जैन, नेहा जैन, अमिता जैन, नवी अहमद आदि मौजूद रहे।