नई दिल्ली। देशभर में सेना, वायुसेना और नौसेना कोरोना वॉरियर्स को सम्मान और सलामी दे रही हैं। इसके लिए फ्लाई मार्च किया जा रहा है। अस्पतालों में हेलिकॉप्टर के जरिए फूल बरसाए जा रहे हैं। आर्मी के बैंड सम्मान में देशभक्ति की धुन बजा रहे हैं।
इसकी शुरुआत आज सुबह आठ बजे श्रीनगर की डल झील से फ्लाई पास्ट से हुई। वायुसेना के विमानों ने डल झील के ऊपर फॉर्मेशन में फ्लाई किया। हालांकि, खराब मौसम के चलते विमानों की विजिबिलिटी काफी कम थी और विमान काफी ऊंचाई पर उड़ान भर सके। कश्मीर में रातभर से बारिश हो रही है। ये फ्लाई पास्ट श्रीनगर के बाद चंडीगढ़ में नजर आया। दिल्ली और बेंगलुरु में वॉर मेमोरियल पर वायुसेना ने फूल बरसाए। इस बीच, पश्चिम बंगाल में एयरफोर्स अफसरों ने बताया कि हमारी कोलकाता के दो अस्पतालों पर फूल गिराने की योजना है। लेकिन राज्य सरकार ने इसकी इजाजत नहीं दी है। फिर भी हम कोरोना वॉरियर्स का सम्मान करेंगे।
कोरोनावायरस के खिलाफ जंग में शामिल डॉक्टरों, मेडिकल स्टाफ, सफाई से जुड़े लोगों और पुलिस के सम्मान में यह किया जा रहा है। यह पहला मौका है, जब तीनों सेनाएं वायरस का सामना कर रहे वॉरियर्स के सम्मान के लिए आगे आई हैं। देश के चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ बिपिन रावत ने शुक्रवार को इसका ऐलान किया था।
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर से फ्लाई पास्ट की शुरुआत हुई
श्रीनगर में रविवार सुबह दो ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट सी-130 ने श्रीनगर की डल झील के ऊपर से सुबह 7.25 बजे उड़ान भरी। 8.55 बजे ये चंडीगढ़ के सुकना लेक पहुंचे, 10.15 पर दिल्ली में राजपथ, 10.49 बजे जयपुर के जहाज महल होते हुए यह 11.51 पर भोपाल में बड़ा तालाब पहुंचे। फिर 13.22 पर मुंबई के मरीन ड्राइव, 14.40 हैदराबाद के हुसैनसागर लेक से होते हुए 15.46 पर बेंगलुरु के विधानसभा पहुंचेंगे। फिर 16.55 पर कन्याकुमारी में विवेकानंद रॉक होते हुए तिरुवनंतपुरम सेक्रेटरिएट शाम 5.11 मिनट पर और फिर सुलूर कोयंबटूर पर शाम 5.55 बजे फ्लाई पास्ट खत्म होगी।
महाराष्ट्र: मरीन ड्राइव के ऊपर एयरक्राफ्ट सुखोई ने उड़ान भारी
मुंबई में रविवार को कोरोना वॉरियर्स के सम्मान में एयरफोर्स के एयरक्राफ्ट सुखाई-30 ने मरीन ड्राइव के ऊपर फ्लाई मार्च किया। इसके अलावा, कोरोना अस्पतालों के साथ उनके डॉक्टर्स और मेडिकल स्टाफ पर एयरफोर्स के विमानों ने फूल बरसाए और सलामी दी।
#WATCH IAF’s Su-30 aircraft flypast in Mumbai to express gratitude towards medical professionals and all frontline workers in fighting COVID19
हरियाणा: आर्मी ने सरकारी अस्पताल पर फूल बरसाए
भारतीय सेना ने हरियाणा के पंचकुला के सरकारी हॉस्पिटल के सामने मेडिकल स्टाफ और डॉक्टरों के सम्मान में बैंड बजाया। भारतीय वायुसेना के हेलिकॉप्टर ने भी अस्पताल पर फूल बरसाए।
दिल्ली: हेलिकॉप्टरों ने वॉर मेमोरियल पर फूल बरसाए
- दिल्ली में रविवार सुबह 9 बजे वायुसेना के हेलिकॉप्टरों ने वॉर मेमोरियल पर फूल बरसाए। उधर, सुबह 11 बजे कोरोना के अस्पतालों पर भी एयरफोर्स और नेवी ने फूल बरसाए गए। इनमें दिल्ली का एम्स, दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल, जीटीबी अस्पताल, लोकनायक अस्पताल, राम मनोहर लोहिया अस्पताल, सफदरजंग अस्पताल, गंगाराम अस्पताल, बाबा साहेब अंबेडकर अस्पताल, मैक्स साकेत, रोहिणी अस्पताल, अपाेलो इंद्रप्रस्थ और आर्मी हॉस्पिटल रिसर्च एंड रैफरल शामिल है।
Aerial Salute by #Airwarriors to #CoronaWarriors
Glimpses of the Helicopter over flying police war memorial.@SpokespersonMoD
कर्नाटक: आर्मी ने विधानसभा के सामने बैंड बजाया
आर्मी ने रविवार सुबह बेंगलुरु में विधानसभा, नेशनल वॉर मेमोरियल और एमजी मेट्रो रेलवे स्टेशन पर कोरोना के खिलाफ एकजुटता दिखाई। वायुसेना के हेलिकॉप्टर ने बेंगलुरु के विक्टोरिया अस्पताल पर फूल बरसाए।
Indian Army thanking all the #CoronaWarriorsIndia for their efforts in mitigating #Covid_19india crisis.
Bands from #MEG, #PRTC, and #ASC performed at Vidhan Soudha, National War memorial and MG Metro stn respectively yest.@rajnathsingh @CMofKarnataka @SpokespersonMoD @adgpi
#WATCH Indian Air Force aircraft showers flower petals on Victoria Hospital in Bengaluru to express gratitude towards health workers for their contribution in the fight against #COVID19 pandemic. #Karnataka
उत्तरप्रदेश: किंग जॉर्ज अस्पताल के मेडिकल स्टाफ को सलाम किया
लखनऊ में कोरोना अस्पताल किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी पर वायु सेना के एयरकॉफ्ट ने फूलों की बारिश की।
फ्लाई पास्ट में ये विमान शामिल होंगे
सुखोई 30, मिग 29 और जगुआर फाइटर प्लेन एयर सैल्यूट में हिस्सा ले रहे हैं। सी-130जे सुपर हरक्यूलिस ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट भी शामिल हैं। यह ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट 10 से 12 घंटे उड़ान भर सकता है।
नौसेना के जहाजों पर रोशनी होगी
रविवार शाम 7:30 से रात 11:59 बजे के बीच मुंबई के गेट ऑफ इंडिया के नजदीक तैनात नौसेना के पांच जहाजों पर रोशनी की जाएगी। नौसेना की पश्चिमी कमान के इन जहाजों पर ‘इंडिया सैल्यूट्स कोरोना वॉरियर्स’ लिखे बैनर नजर आएंगे। शाम 7:30 बजे साइरन बजेगा और आतिशबाजी दिखेगी। ऐसा ही नजारा विशाखापट्टनम, पोरबंदर, कारवार, चेन्नई, कोच्चि और पोर्ट ब्लेयर में तैनात जंगी जहाजों पर भी नजर आएगा। पोरबंदर, रत्नागिरी, गोवा, पोर्ट ब्लेयर जैसी 24 अलग-अलग जगहों पर कोस्ट गार्ड के जहाजों पर भी रोशनी की जाएगी।