लखनऊ। अगले साल होने वाले आम चुनावों को देखते हुए सभी मंत्री और नेता अपने अपने पार्लिमानी इलाकों पर ध्यान देने लगे हैं। इसी सिलसिले में लखनऊ के सांसद, गृहमंत्री राजनाथ सिंह दो दिवसीय दौरे पर कल लखनऊ आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने बताया कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह 4 अगस्त को दोपहर 12 बजे लखनऊ एयरपोर्ट पहुचेंगे, वहां से सीधे वी.वी.आई.पी. गेस्ट हाउस आयेंगे। सायं 4:30 बजे गन्ना संस्थान में आर्यव्रत ग्रामीण बैंके के खाता धारकों को निःशुल्क पर्सनल दुर्घटना बीमा की स्कीम लांच करेंगे।
उनके तय प्रोग्राम के अनुसार उसके बाद शायं 6 बजे प्रेम रस्तोगी के हरदोई रोड स्थित आवास जायेंगे। 5 अगस्त को सुबह 10:30 बजे लखनऊ में बनने वाले तीन फ्लाई ओवर ब्रिज के शिलान्यास कार्यक्रम हेतु अटल कन्वेंशन सेंटर चैक के लिये प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12:30 बजे वी.वी.आई.पी. गेस्ट हाउस पहुंचेंगे। सायं 4ः45 बजे योग बिहार पारा आलमबाग के लिये प्रस्थान करेंगे। सायं 5:45 बजे कार्यक्रम के उपरांत गृहमंत्री सीधे लखनऊ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिये प्रस्थान करेंगे। उल्लेखनीय है कि राजनाथ सिंह लखनऊ के विकास को लेकर बहुत संजीदा है। वह अब तक कई विकास योजनाओं का शिलान्यास कर चुके है।