वाराणसी। काशी वालों के लिए आज का दिन ऐतिहासिक रहा। काशी से सांसद और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज अपने पार्लिमानी क्षेत्र पर तोहफों की बौछारें कर दीं। उल्लेखनीय है कि पीएम नरेन्द्र मोदी ने बनारस पहुंचने के बाद इतिहास रच दिया है। रामनगर में देश के पहले वाटर हाइवे को राष्ट्र के नाम समर्पित कर दिया है। पीएम मोदी का हेलीकाप्टर सीधे जेटी पर उतरा था और मल्टी मॉडल टर्मिनल का उद्घाटन करने के बाद जल परिवहन से जुड़ा हुआ स्लाइड शो भी देखा।
पीएम नरेन्द्र मोदी के 2.45 बजे बाबतपुर पहुंचने पर केन्दीय मंत्री नितिन गडकरी, सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने स्वागत किया। कुछ देर तक वार्ता के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी का हेलीकाप्टर 3.05 मिनट पर रामनगर के जेटी उतरा। इसके बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ने देश का पहला वाटर हाइवे को उद्घाट कर राष्ट्र को समर्पित कर दिया। पीएम नरेन्द्र मोदी यहां पर आधा घंटे से अधिक समय तक रुके और जल परिवहन के अन्य चरणों पर हो रहे काम आदि की जानकारी ली।
इसके बाद वह रैली स्थान पर पहुंचे और वाराणसी की जनता को संबोधित किया। पीएम नरेन्द्र मोदी ने हरहुआ के वाजिदपुर की जनसभा में कहा कि नेचर, कल्चर व एडवेंचर का संगम काशी बनेगी। बनारस का विकास में यहां की संस्कृति, सभ्यता का ध्यान में रख कर किया जा रहा है। 24अरब की परियोजनाओं से नभ, थल व जल में ऊर्जा का नया संचार हुआ है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि आज का दिन इतिहास में दर्ज हो गया है। देश का पहला मल्टी मोडल टर्मिनल राष्ट्र का समर्पित किया गया है। काशी, पूर्वांचल व पूर्वी भारत अब बंगाल की खाड़ी से जुड़ गया है।
न्यू इंडिया का जो विजन हमने देखा है उसका जीता जागता सबूत जल परिहवन है जिससे रोजगार के साथ व्यापार करने में भी आसानी होगी। पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि पीएम बनने के छह बाद ही बाबतपुर फोर लेने व रिंग रोड फेज वन का शिलान्यास किया था जो योजना पूरी हो गयी है। बनारस में मैने मां गंगा को स्वच्छ करने की बात कही थी दीनापुर एसटीपी आरंभ हो गया है जिससे गंगा में गंदगी गिरना कम हो गयी है जल्द ही और एसटीपी काम करने लगेगी तो गंगा स्वच्छ हो जायेगी। पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जल परिवहन की शुरूआत हो गयी है जब इस योजना का शिलान्यास किया था तो नकारात्क बाते करने वाले योजना को लेकर सवाल उठा रहे थे लेकिन अब सभी को उनके सवाल का जवाब मिल गया होगा। पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जल परिवहन से व्यवसाय करना आसान होगा साथ ही पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
पहले जब बाबतपुर से बनारस जाना होता था तो जाम में फंस कर लोगों की फ्लाइट छूट जाती थी लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। बाबतपुर फोर लेने पर लोग सेल्फी लेने आ रहे हैं। बाहर गये लोग जब अपने शहर में आते हैं तो उन्हें विश्वास नहीं होता है कि शहर इतना बदल गया है। पीएम नरेन्द्र मोदी ने गंगा की सफाई को लेकर बिना नाम लिए ही कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि हमारी सरकार गंगा को निर्मल बनाने के लिए पैसा बहा रही है जबकि पूर्व की सरकार गंगा को निर्मल करने के नाम पर करोड़ों रुपये पानी में बहा दिये थे।
देश की आजादी के पहले नदियों में बड़े जहाज चलते थे लेकिन आजाद होने के बाद किसी ने जल परिवहन पर ध्यान नहीं दिया। हमारी सरकार ने न्यू इंडिया को जो विजन देखा है उसके पूरा होते ही भारत की तस्वीर बदल जायेगी। पीएम मोदी ने जनसभा से ही दीनापुर एसटीपी का उद्घाटन किया। इससे पूर्व रामनगर में मल्टी मॉडल टर्मिनल को राष्ट्र को समर्पित करने के साथ 24 अरब की योजनाओं की सौगात दी।
पीएम नरेन्द्र मोदी की एक झलक पाने के लिए लोग बेहाल रहे। रामनगर में सुरक्षा कारणों से पीएम मोदी के कार्यक्रम स्थल पर खास लोगों को ही प्रवेश दिया गया था इसके चलते दूर से ही लोग पीएम मोदी की एक झलक लेने के लिए परेशान रहे। हरहुआ के वाजिदपुर की कहानी भी कुछ ऐसी थी यहां पर काफी पहले ही समर्थक डट गये थे। सभी को पीएम मोदी का इंतजार है। बाबतपुर फोर लेन का उद्घाटन करने के बाद पीएम मोदी बाबतपुर से वाजिदपुर तक लगभग 10 किलोमीटर तक रोड शोक करेंगे। इसके बाद आधा घंटा तक वाजिदपुर में सभा को संबोधित करने के बाद वापस लौट जायेंगे।