किसानों, बुजुर्गों और दिव्यांगों को लेकर योगी सरकार ने खोला पिटारा, 500-500 रुपये बढ़ाई पेंशन

लखनऊ। योगी सरकार ने यूपी के जरूरतमंद गरीबी की रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले किसानों, वृद्धजनों, विधवाओं और दिव्यांगजनों की पेंशन राशि बढ़ा दी है। अब इन लाभार्थियों को पांच सौ रुपये प्रतिमाह के बजाए एक हजार रुपये की मासिक पेंशन मिलेगी। यह बढ़ी हुई पेंशन पहली दिसम्बर 2021 से लागू होगी।

इन लाभार्थियों के बैंक खातों में हर तिमाही पेंशन की राशि भेजी जाती है। इसके साथ ही कुष्ठ रोगियों की पेंशन में भी पांच सौ रुपये की बढ़ोत्तरी की गयी है। अब उन्हें 2500 रुपये मासिक के बजाए 3000 रुपये पेंशन मिलेगी।

दिव्यांगजन विभाग के संयुक्त निदेशक ए.के.वर्मा ने बताया कि प्रदेश में 11 लाख दिव्यांगजनों को पेंशन दी जाती है। इसी तरह करीब 13 हजार कुष्ठ रोगियों को भी सरकारी पेंशन का लाभ दिया जाता है।

प्रदेश सरकार ने गुरुवार को अपना अनुपूरक बजट पेश करते हुए समाज कल्याण व दिव्यांगजन कल्याण को 16700 करोड़ रुपये का बजट प्रावधान किया है। समाज कल्याण विभाग के उप निदेशक जे.राम ने बताया कि उनके विभाग से करीब 56 लाख वृद्धजनों को और 29 लाख विधवाओं को पेंशन दी जाती है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here