कोरोना से जंग: अरविंद केजरीवाल ने पेश किया 5T फार्मूला

नई दिल्ली. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोनावायरस के संक्रमण से निपटने के लिए 5-T प्लान की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि सरकार दिल्ली में टेस्टिंग, ट्रेसिंग, ट्रीटमेंट, टीमवर्क और ट्रैकिंग के जरिए संक्रमण को थामेगी। दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। मंगलवार की शाम तक यहां 525 मामले सामने आ चुके है और सात लोगों की मौत हो चुकी है।

केजरीवाल ने दक्षिण कोरिया का उदाहरण देते हुए कहा कि वहां ज्यादा से ज्यादा लोगों की टेस्टिंग की गई थी। इससे संक्रमण को वक्त रहते पकड़ने और प्रभावित लोगों को आइसोलेट कर इलाज में मदद मिली थी। यही वजह है कि वहां बीमारी पर नियंत्रण पा लिया गया है। दिल्ली सरकार भी टेस्टिंग पर सबसे ज्यादा जोर देगी।
1. टेस्टिंग
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि सरकार दिल्ली के हॉटस्पाट जैसे- निजामुद्दीन और दिलशाद गार्डेन में एक लाख रैपिड टेस्ट किए जाएंगे। ज्यादा से ज्यादा टेस्टिंग ही संक्रमण को रोकेगी। हम अचानक कहीं भी जाकर टेस्ट करेंगे। केंद्र सरकार से शुक्रवार तक टेस्टिंग किट मिल जाएंगीं। दिल्ली सरकार ने भी 50,000 हजार टेस्टिंग किट का ऑर्डर दिया है, जिसके अगले 1-2 दिन में मिल जाने की उम्मीद है। शुक्रवार से टेस्टिंग का काम शुरू हो जाएगा।

2. ट्रेसिंग
टेस्टिंग करने के बाद ट्रेसिंग की जाएगी। उन लोगों की पहचान की जाएगी, जो संक्रमितों के संपर्क में आए होंगे। इसके साथ ही उन लोगों को भी ट्रेस किया जाएगा, जिन्हें सेल्फ क्वारैंटाइन किया गया था। उनके क्वारैंटाइन और इलाज का काम तेजी से होगा। पुलिस को 27,702 लोगों के फोन नंबर दिए हैं, ताकि पता लगाया जा सके कि होम क्वारंटाइन के तहत लोग वास्तव में घरों में रहते हैं या नहीं। इसमें तब्लीगी जमात में शामिल होने वाले लोग भी शामिल हैं।

3. ट्रीटमेंट
कोरोनावायरस के मरीजों के लिए 2 हजार 950 बेड तैयार कर लिए गए हैं। एलएनजेपी, जीबी पंत और राजीव गांधी हॉस्पिटल सिर्फ कोरोनावायरस के मरीजों का इलाज करेंगे। निजी अस्पतालों में भी 400 बेड्स का चयन हो गया है, जहां केवल कोरोना रोगियों का इलाज किया जाएगा। 12,000 होटलों के कमरे भी टेकओवर किए जाएंगे। गंभीर रोगियों और बुजुर्गों को अस्पतालों में रखा जाएगा और जिन लोगों में कम लक्षण दिखाई देंगे, उन्हें होटल और धर्मशालाओं में रखा जाएगा। जब हमारे पास 30,000 मरीज से ऊपर हो जाएंगे, तो प्राइवेट हॉस्पिटल इस्तेमाल किए जाएंगे।
4. टीम वर्क
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कोई भी अकेले कोरोना के खिलाफ लड़ाई नहीं जीत पाएगा। ऐसे में टीम वर्क के साथ काम करना होगा। खुशी है कि सभी राज्य केंद्र सरकार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। हमें दूसरे राज्यों से भी सीखना है। हमें अपने डॉक्टरों और नर्सों की सुरक्षा और रक्षा भी करनी होगी।

5. ट्रैकिंग
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार अपनी योजनाओं की ट्रैकिंग और मॉनीटरिंग करेगी। जो प्लान बनाया है, वो ठीक से लागू हो इसकी पूरी जिम्मेदारी सरकार की है। अगर कोरोना से तीन कदम आगे रहेंगे, तो हम ये लड़ाई जरूर जीतेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here