मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में शुक्रवार को छात्र और छात्रा को थप्पड़ मारने की घटनाओं के विरोध में जमकर हंगामा किया। छात्रा ने थप्पड़ मारने की आरोपित महिला प्रोफेसर के खिलाफ थाने में तहरीर दी तो छात्र को थप्पड़ मारने वाले होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई के लिए तीन दिन का समय दिया गया है।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के बॉटनी विभाग में गुरुवार को महिला प्रोफेसर ने एक छात्रा को थप्पड़ मार दिया था। शुक्रवार को छात्रा अपने परिजनों को लेकर विवि पहुंची और कुलपति कार्यालय पर धरना शुरू कर दिया। छात्रा ने थप्पड़ मारने वाली प्रोफेसर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। घंटों चले धरने के बाद छात्रा ने प्रोफेसर के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज करने के लिए मेडिकल थाने में तहरीर दे दी।
शुक्रवार को ही प्रॉक्टोरियल बोर्ड के बाहर छात्र अक्षय बैंसला अपने साथी के साथ खड़ा हुआ था। किसी बात को लेकर बोर्ड के बाहर तैनात होमगार्ड की छात्र से बहस हो गई। वहां से छात्र अपने मित्र के साथ बृहस्पति भवन के बाहर पहुंच गए। वहां पर होमगार्ड ने छात्र अक्षय बैंसला को थप्पड़ मार दिया और विरोध करने पर हाथापाई की।
छात्र के साथ मारपीट की खतर फैलते ही छात्रों ने कुलपति कार्यालय को घेर लिया और हंगामा करने लगे। वहां पर छात्रों और होमगार्ड के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई। एक घंटे तक हंगामे के बाद छात्रों ने विवि प्रशासन को आरोपित होमगार्ड के खिलाफ कार्रवाई के लिए सोमवार तक का समय दिया। ऐसा नहीं होने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा।