जीत की हैट्रिक पर चेन्नई सुपर किंग्स की निगाहें, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

कोलकाता। पिछले लगातार तीन मैचों में हार से मुश्किल में फंसी कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) की टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आज आईपीएल मैच में जीत दर्ज करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना होगा। महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली चेन्नई की टीम ने पिछले दोनों मैच जीते हैं और उसका लक्ष्य यहां लगातार तीसरी जीत दर्ज करके अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत करना होगा। केकेआर की शुरुआत हालांकि अच्छी रही थी।

पहले मुकाबले में मिली हार के बाद उसने लगातार दो मुकाबले जीते। लेकिन उसके बाद टीम लगातार तीन मुकाबले गंवा चुकी है। आखिरी मुकाबले में उसे दिल्ली ने हराया था। दिल्ली की लगातार पांच हार के बाद इस सीजन यह पहली जीत थी।

लय में नहीं हैं बल्लेबाज
केकेआर को पिछले तीनों मैचों में बल्लेबाजों की सामूहिक नाकामी के कारण पराजय झेलनी पड़ी है। पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ केकेआर के बल्लेबाजों ने 67 गेंदों पर रन नहीं बनाए और पूरी टीम 127 रन पर आउट हो गई थी। हालांकि इंग्लैंड के ओपनर जेसन रॉय ने पिछले मैच में टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी लेकिन उनके साथी बांग्लादेश के लिटन दास नहीं चल पाए थे। ऐसे में नारायण जगदीशन को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर रखकर गेंदबाजी आक्रमण को मजबूत किया जा सकता है।

दिल्ली के खिलाफ मैच में केकेआर के लिए आंद्रे रसेल का फॉर्म में लौटना सकारात्मक पहलू रहा और टीम को उनसे फिर से आक्रामक पारी की उम्मीद रहेगी। जहां तक गेंदबाजी की बात है तो स्पिनर सुनील नरेन पिछले मैच में नहीं चल पाए थे और वह चेन्नई के खिलाफ मजबूत वापसी करने की कोशिश करेंगे।

संभावित प्लेइंग XI
चेन्नई सुपर किंग्स: 
रुतुराज गायकवाड, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, शिवम दुबे, अंबाति रायुडू, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), महीष तीक्षणा, मथीषा पथिराना, तुषार देशपांडे

इम्पैक्ट प्लेयर्स: आकाश सिंह, सिमरजीत सिंह, प्रशांत सोलंकी, शेख रशीद

कोलकाता नाइटराइडर्स: जेसन रॉय, लिटन दास (विकेटकीपर), एन जगदीशन, वेंकटेश अय्यर, नीतीश राणा (कप्तान), आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, शार्दुल ठाकुर, सुनील नरेन, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती
इम्पैक्ट प्लेयर्स: मनदीप सिंह, सुयश शर्मा, वैभव अरोड़ा, अनुकूल रॉय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here