तो फिर BJP से ‘OUT’ हो चुके हैं वरुण गांधी

लखनऊ। लोकसभा चुनाव बेहद करीब है। ऐसे में देश की सियासत में हलचल देखने को मिल रही है। बीजेपी से लेकर कांग्रेस अपनी अपनी जीत के दावे कर रहे हैं।

बात करो उत्तर प्रदेश की की जाए तो यहां पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रहे है। दोनों के बीच में गठबंधन हुआ है। वहीं अखिलेश यादव ने अपने प्रत्याशी उतार दिए है तो कांग्रेस ने अभी अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है।

इस बीच उत्तर प्रदेश में बड़ी खबर आ रही है। भारतीय जनता पार्टी आलाकमान ने रविवार की रात पीलीभीत लोकसभा सीट से भाजपा टिकट को लेकर चल रही कयासों को तब खत्म कर दिया जब उसने भाजपा ने सांसद वरुण गांधी का टिकट काट दिया है। उनके स्थान पर लोक निर्माण विभाग मंत्री जितिन प्रसाद को प्रत्याशी घोषित किया है। अब बड़ा सवाल है कि भाजपा ने सांसद वरुण गांधी का अगला कदम क्या हो सकता है।

कहा जा रहा है कि वो बीजेपी छोड़ सकते हैं और किसी और दामन थाम सकते हैं। इतना ही नहीं पीलीभीत से चुनाव लडऩे के लिए या तो निर्दलीय या फिर किसी पार्टी की मदद से एक बार फिर ताल ठोंक सकते हैं। हालांकि वरूण गांधी की तरफ से अभी इसको लेकर कोई खुलासा नहीं किया है।

आपको बता दें कि बीजेपी के सांसद रहते हुए उन्होंने अपनी सरकार के कई फैसलों पर सवाल उठाया है और तब ये लग रहा था कि बीजेपी जल्द पर उनपर कोई एक् शन ले सकती है लेकिन फिलहाल ऐसा नहीं हुआ लेकिन अब उनका टिकट काटकर संकेत साफ दे दिया है कि अब उनकी पारी बीजेपी से खत्म हो गई है।

अब ये देखना होगा कि वरुण गांधी अगला कदम क्या उठाते हैं। उनके पास विकल्प कमी नहीं है। उनके लिए सपा और कांग्रेस दोनों अपने दरवाजे खोल सकती है अगर वो किसी दूसरे दल में जाते हैं तो बीजेपी को नुकसान पहुंचा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here