लखनऊ। लखनऊ शहर में आप होशियार रहे अगर आप बैंक जा रहे है या फिर बैक से पैसा निकाल कर बाहर आ रहे है बैंक के अन्दर भी आपको होशियार रहने की जरूरत है क्यूकि दूसरे शहर से आए कुछ जालसाज लखनऊ मे भी सक्रीय है। मुम्बई के एक जालसाज द्वारा आज कोनेश्वर के पास बैंक आफ बड़ौदा से पैसा निकालने आए एक 65 वर्षीय बुजुर्ग से बैंक के अन्दर टप्पेबाज द्वारा हजारो की नकदी उन्हे बेवकूफ बना कर ठग ली गई लेकिन जालसाज उनके पैसे लेकर भाग नही पाया और कोनेश्वर चैराहे के पास एक मुस्तैद पुलिस कर्मी के हत्थे चढ़ गया।
दमकल विभाग के दरोगा द्वारा बुजुर्ग का पैसा लेकर भाग रहे टप्पेबाज को पकड़ लिया गया। लेकिन हैरत की बात इस घटना मे ये देखने को मिली की टप्पेबाजी का शिकार हुए बुजुर्ग ने अभी तक पुलिस को कोई तहरीर ही नही दी है। जबकि पुलिस ने मुम्बईया जालसाज को सलाखो के पीछे पहुॅचा दिया है। एएसपी विकास चन्द त्रिपाठी ने बताया कि अभी तक कोई तहरीर नही आई है। जानकारी के अनुसार चैक के कोनेश्वर के पास स्थित बैंक आफ बड़ोदा मे आज एक 65 वर्षीय बुजुर्ग पैसे निकालने के लिए आए थे बुजुर्ग पैसा निकाल कर निकल रहे थे तभी वहा मौजूद एक जालसाज ने उनसे कहा कि आपके हाथ मे मौजूद नोट नकली लग रहे है ये कहते हुए टप्पेबाज ने उनके हाथ से नोट ले लिए इससे पहले की बुजुर्ग उस टप्पेबाज की नियत भांप पाते टप्पेबाज उनके पैसे लेकर वहा से भाग निकला।
टप्पेबाज के पीछे पीछे बुजुर्ग भी चिल्लाते हुए भागे तो कोनेश्वर चाौराहे के पास बने फायर स्टेशन के करीब दमकल विभाग के दरोगा खुर्शीद आलम ने भाग रहे टप्पेबाज को दबोच लिया तो टप्पेबाज भी दरोगा से उलझ गया इतने मे पीछे से बुजुर्ग आ गए और पूरा माजरा पता चला तब तक वहां भीड़ एकत्र हो गई जनता को जब टप्पेबाज की हरकत का पता चला तो आक्रोषित लोगो ने जालसाज को पीटने का प्रयास किया लेकिन दरोगा खुर्शीद आलम ने भीड़ के चगुल से टप्पेबाज को बचा कर चाौक पुलिस के हवाले कर दिया। इन्स्पेक्टर चाौक उमेश कुमार श्रीवास्तव ने पीड़ित का नाम तो नही बताया लेकिन उन्होने पकड़े गए टप्पेबाज का नाम अबुजर राहत जाफरी है बताया है उन्होने बताया कि टप्पेबाज राहत जाफरी भिवन्डी शान्ती नगर मुम्बई का रहने वाला है।
टप्पेबाजी के आरोप मे पकड़े गए अबुजर राहत जाफरी का कहना था कि वो मुम्बई मे चश्मे का करोबार करता है तीन दिन पहले वो लखनऊ आया था पैसे खत्म हो गए तो उसने दो राते चारबाग रेलवे स्टेशन पर गुजारी और आज वो बैक पहुॅच गया उसने बुजुर्ग को बेवकूफ बना कर पैसे ले लिए लेकिन वो पकड़ा गया। गिरफ्तार किए गए टप्पेाबाज को पुलिस ने हवालात मे तो कर दिया लेकिन पीड़ित तहरीर देने को राजी नही हुआ है । सीएमएल चैकी इन्चार्ज का कहना है कि यदि पीड़ित तहरीर नही देगा तो हमारी तरफ से टप्पेबाज के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा।
अभी एक दिन पहले ही एसएसपी कलानिधि नैथानी ने जनता से अपील की थी कि वो टप्पेबाजो से होशियार रहे और उन्होने सावधानिया भी बताई थी बावजूद इसके बैंक मे पैसा निकालने व जमा करने जाने वाले लोग जागरूक नही हुए है भला हो दरोगा का जिसने भाग रहे टप्पेबाज को पकड़ लिया और बुजुर्ग की खून पसीने की कमाई वापस मिल गई वरना ग्राहक की लापरवाही पुलिस के सर थोपी जाती और पुलिस पर तमाम आरोप भी लगते । इन्स्पेक्टर ने ये भी नही बताया कि टप्पेबाज ने बुजुर्ग से कितने की टप्पेबाजी की थी लेकिन वहा मौजूद लोगो का कहना था कि टप्पेबाज बुजुर्ग के25 हजार रूप्ए लेकर भाग रहा था।