धूमधाम से मना नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान का 98 वाॅं स्थापना दिवस

लखनऊ। आज नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान, लखनऊ का 98 वाॅं स्थापना दिवस बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम पवन कुमार, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्य जीव, उत्तर प्रदेश, लखनऊ उपस्थित थे। सर्वप्रथम प्राणि उद्यान के उप निदेशक, डा0 उत्कर्ष शुक्ला ने आये हुए सभी अतिथियों एवं पूर्व कर्मचारियों का हृदय से स्वागत एवं आभार व्यक्त किया। आज 50 दृष्टिबाधित बच्चों को प्राणि उद्यान की निःशुल्क सैर करायी गयी।

बच्चों ने बैट्री वाहन एवं बालरेल में बैठ कर प्राणि घूमने का आनन्द लिया। इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव, उत्तर प्रदेश द्वारा अपने हाथों से इन बच्चों को खाना वितरण किया गया। प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव, उत्तर प्रदेश बच्चों के साथ अत्यन्त प्रसन्न दिखे तथा बच्चों से ब्रेल लिपि में बने वन्यजीवों के बोर्ड पढ़वाये। इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव, उत्तर प्रदेश द्वारा सभी पूर्व कर्मचारियों को शाल एवं सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया तथा अपने सम्बोधन में सर्वप्रथम सभी पूर्व कर्मचारियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज का दिन प्राणि उद्यान के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाने वाला दिन है।

हमने 97 वर्ष पहले प्राणि उद्यान की स्थापना हुई थी जो उस समय हमारे सम्मानित पूर्व कर्मचारियों ने इस प्राणि उद्यान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया था। वे सभी हमारे पूज्यनीय है और आप सभी भी सम्मिलित हैं। उन्होंने निदेशक प्राणि उद्यान, श्री आर0के0 सिंह को धन्यवाद दिया कि सभी पूर्व कर्मचारियों को सम्मानित करने हेतु प्राणि उद्यान में आमंत्रित किया। इस अवसर पर प्राणि उद्यान से जुड़े तथा वन्यजीवों के प्रति जागरूकता फैलाने एवं वन संरक्षण में अपना सराहनीय योगदान देने हेतु आज आशुतोश मिश्रा, अमर उजाला, अनूप मिश्रा, एन0बी0टी0, जुनैद अहमद, दैनिक जागरण, सुश्री शिवानी सक्सेना, पाॅयनियर हिन्दी, सुश्री श्रेया पाठक, हिन्दुस्तान एवं संजीव पाण्डेय, आई नेक्स्ट के पत्रकारों को सम्मान पत्र एवं प्राणि उद्यान की काॅफी टेबल बुक देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर आयोजित प्राणि उद्यान के कर्मचारियों के लिए वार्षिक खेल-कूद प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को अध्यक्ष महोदय एवं मुख्य अतिथि द्वारा पुरूस्कृत किया गया। प्रतियोगिताओं में विजयी प्रतिभागी निम्न प्रकार हैं- क्रिकेट टीम में खलील अहमद (कप्तान) की टीम विजयी रही। कबड्डी में टीम महेश कुमार वर्मा (कप्तान) की टीम विजयी रही। बैडमिन्टन के पुरूष एकल में अनूप चतुर्वेदी प्रथम एवं मुजीब सिद्धकी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। स्लो साइकिल रेस में महेश कुमार वर्मा ने प्रथम, राकेश ने द्वितीय एवं श्री पंकज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

रस्सकसी में राहित कुमार (कप्तान) की टीम विजयी रही एवं श्री चाँद बाबू (कप्तान) की टीम द्वितीय स्थान पर रही। स्थापना दिवस केे समारोह के अन्त में निदेशक, प्राणि उद्यान द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि आप सभी को सम्मानित करते हुए उन्हें गर्व हो रहा है। निदेशक महोदय ने कहा कि यह प्राणि उद्यान आपका है। आप सभी जब चाहें आ सकते हैं और अपने प्राणि उद्यान को देख सकते हैं। निदेशक, प्राणि उद्यान ने आये हुए सभी पूर्व कर्मचारियों एवं सभी अतिथियों, स्कूली बच्चों एवं पे्रस मीडिया का हृदय से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर वर्ष 2017-18 की उपलब्धियों को भी बताया गया जिसमें सोशल मीडिया, तितली पार्क, आई0एस0ओ0 प्रमाण पत्र, सोविनियर शाॅप आदि सम्मिलत हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here