प्रयागराज। जहां आज हाईकोर्ट ने यूपी सरकार को प्रयागराज के खराब हालत पर फटकार लगायी है वहीं दूसरी तरफ प्रयागराज पहुंचे प्रदेश के काबीना मंत्री सुरेश खन्ना ने सभी हालात बेहतर करने के हुक्म जारी कर दिए है। उल्लेखनीय है कि शहर में आये संसदीय कार्य नगर विकास शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन, मंत्री उत्तर प्रदेश सुरेश कुमार खन्ना ने कुम्भ कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के तुरन्त बाद ही सरकिट हाऊस में कुम्भ कार्यों की विस्तृत समीक्षा विभागों के प्रमुख अधिकारियों के साथ की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि कुम्भ के दृष्टिगत कराये जा रहे कार्य अब मूर्तरूप ले रहे हैं। इसलिए इन कार्यों में किसी प्रकार का विलम्ब न किया जाय तथा मैनपावर बढाते हुए दिन रात कार्य करते हुए कार्यों को पूरा करते हुए जनता के उपयोग मे लाया जाय। उन्होंने प्रयागराज में कराये जा रहे कार्यों की प्रशंसा भी की।
इलाहाबाद शहर में आये सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि जो कार्य ३० नवम्बर तक पूरे होने थे,। उन्हें ३० नवम्बर तक पूरा करते हुए जनता को सौप दिये गये हैं। इसी तरह शेष रह गये कार्यों को १५ दिसम्बर तक पूरा करने की रणनीति बनायी गयी है, जिसे पूरा करने में हर विभाग के अधिकारी अपनी तत्परता और लगन के साथ जुट जाय। उन्होंने सड़क निर्माण मे लगे अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क निर्माण के साथ फुटपाथ एवं पटरियों का निर्माण भी समयबद्ध रूप से कर लिया जाय। उन्होंने कहा कि शहर के निर्माण कार्यों को इस तरह से पूरा करना है कि आने वाले लोग इसकी तारीफ करें।
उन्होंने लोक निर्माण विभाग के द्वारा दिसम्बर माह में पूरा किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली, जिसमें उन्हें बताया गया कि १५ दिसम्बर तक लोक निर्माण के कार्यों को पूरा करनी की रणनीति बनायी गयी है। जिस पर अमल किया जा रहा है। नागवासुकी रोड़ के कार्यों की समीक्षा में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि इस पर अतिक्रमण एवं अन्य कार्यों से सम्बन्धित कार्यों का १५ दिसम्बर तक पूरा किया जाय।
सेतु निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए मा. नगर विकास मंत्री जी ने बनाये जा रहे फ्लाईओवरों की प्रगति जानी जिसमें मा. मंत्री जी को बताया गया कि सेतु निगम के अधिकारियों के द्वारा समयबद्ध कार्य करते हुए हाईकोर्ट एवं पानी टंकी के फ्लाईओवर को शुरू करते हुए जनता को सौप दिया गया है। इसी तरह ५ दिसम्बर तक तीन अन्य फ्लाईओवरों को जनता को सौपने की तैयारी की जा रही है। मा. मंत्री जी को बताया गया कि सेतु निगम के कार्यों को शीघ्रता से किया जा रहा है तथा १५ दिसम्बर तक कार्यों को पूरा कर लिया जायेगा। मा. मंत्री जी ने विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया कि फ्लाईओवर की साइड पटरी तथा उसके नीचे के क्षेत्र को व्यवस्थित कर उसे देखने व सुरक्षित ढंग से चलने लायक शीघ्र बनाया जाय। नगर निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए मा. मंत्री ने नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यो को अधिकतम १५ दिसम्बर तक पूरा करने की योजना पर हर हाल मेंअमल किया जाय। इसमें किसी प्रकार की ढिलाई न हो। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाय।
खन्ना ने गंगा प्रदूषण नियंत्रण इकाई के अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन क्षेत्रों में उनके द्वारा कार्यों को किया जा रहा है उसे शीघ्र पूरा किया जाय, जिससे अन्य विभाग उस पर आगे का कार्य पूरा कर सके। मा. मंत्री जी ने प्रयागराज की जनता को धूल से निजात दिलाने के लिए विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यों को शीघ्रता से करे तथा कार्यों को पूरा करने के लिए मैनपावर बढ़ाते हुए कार्य को दो शिफ्टों में किया जाय।
मंत्री ने कहा कि कुम्भ के दृष्टिगत लक्षित किये गये कार्यों को पूरा करने की तैयारी की जा रही है। जिन कार्यों को ३० नवम्बर के लिए निर्धारित किया गया था, उन्हें ३० नवम्बर में हासिल कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि शेष कार्यों को १५ दिसम्बर में पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसे पूरा कर लिया जायेगा। उन्होंने कहा कि नालों का पानी गंगा नदी में न गिरने की जो बात कही गयी थी, उस पर अमल किया जा रहा है। मा. मंत्री जी ने कुम्भ के कार्यों मे लगे सभी विभागो के अधिकारियों की सराहना भी की, उनके अथक प्रयासों के बदौलत इतने ऐतिहासिक कार्य पूरे हो रहे हैं।