लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस का संक्रमण तेजी से फैलता जा रहा है। राज्य में संक्रमित मरीजों की संख्या 2487 तक पहुंच गई है जबकि इससे मरने वालों की संख्या 43 तक पहुंच गई है। इस बीच रविवार को नासिक से श्रमिकों को लेकर एक स्पेशल ट्रेन सुबह चारबाग स्टेशन पर पहुंची। यहां से मजदूरों को रोडवेज की बसों से उन्हें उनके गृह जनपदों में भेज दिया गया। वहीं दूसरी ओर वाराणसी में प्रशासन की लाख सख्ती के सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखायी दीं।
17 रूटों पर परिवहन निगम बसों से मजदूरों को भेजा गया घर
श्रमिक स्पेशल ट्रेन से नासिक से 21 घंटे के सफ़र के बाद यूपी लौटे 847 प्रवासी मजदूरों का चेहरा खिला हुआ दिखा। लॉकडाउन के दौरान फंसे प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए रेलवे ने नासिक से शनिवार सुबह 10:22 मिनट पर यह स्पेशल ट्रेन लखनऊ के चारबाग स्टेशन पर रविवार सुबह 5:50 मिनट पर पहुंचे। कुल 17 डिब्बों वाली इस ट्रेन में 847 प्रवासी मजदूर सवार हैं। इनमें पांच साल से कम उम्र के 11 बच्चे भी शामिल रहे। करीब 42 दिन बाद चारबाग स्टेशन पर कोई यात्री ट्रेन आई हैं। आखिरी बार 22 मार्च को यहां ट्रेन आई थी। वहीं लखनऊ के ऐशबाग स्टेशन से 23 मार्च को सुबह आखिरी ट्रेन गुजरी थी।
वाराणसी में लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग ताक पर
उत्तर प्रदेश में कोरोनावायरस के चलते हुए लॉकडाउन 2 अंतिम दिन है। कल से फेज-3 की शुरुआत हो जाएगी। इस बीच रविवार को वाराणसी में एक बार फिर सब्जी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखासी दी। जिला प्रशासन द्वारा सब्जी मंडी खुलने के समय का निर्धारण किया गया है लेकिन बावजूद इसके सुबह-सुबह सब्जी मंडी में पैर रखने की भी जगह नही मिल रही है। उसी में थोक ग्राहक फुटकर ग्रहको के साथ ही वाहन चालक व ट्राली चालको की फजीहत हो रही है।
लापरवाही करने वाले उप निरीक्षक और तीन सिपाही हुए लाइन हाजिर
गाजियाबाद: जिले में ड्यूटी के दौरान लापरवाही करने को लेकर एक उप-निरीक्षक और तीन कांस्टेबल को पुलिस लाइंस भेजा गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। उनके अनुसार, उन्होंने शराब की बिक्री में कथित तौर पर शराब तस्करों की मदद की और लोनी के लाल बाग पुलिस चौकी क्षेत्र में अवैध पार्किंग चलाने वाले लोगों से पैसे ले रहे थे। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने कहा कि लाल बाग पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक अखिलेश कुमार और कांस्टेबल राहुल कुमार, धर्मेंद्र कुमार और वरुण कुमार को शनिवार को पुलिस लाइंस भेज दिया गया।