पुरानी पेंशन बहाली समिति की पहली ही बैठक फेल

लखनऊ। पुरानी पेंशन व्यवस्था बहाली को लेकर अपर मुख्य सचिव कार्मिक की अध्यक्षता में आज लोक भवन में आहूत बैठक में वित्त, न्याय, नियोजन और निदेशक पेंशन के साथ मंच के अध्यक्ष डा. दिनेश शर्मा और संयोजक हरिकिशोर तिवारी की वार्ता लगभग विफल रही। समिति के अधिकतम अधिकारी की अनुपस्थिति और मुद्दे से हटकर बाॅतचीत पर मंच के नेताओं ने नाराजगी जताते हुंए इसे बैठक को फेल बताते हुए अगली बैठकों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। पुरानी पेंशन व्यवस्था को पूर्व की भाॅति बहाल किये जाने को लेकर कर्मचारी शिक्षक अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच द्वारा 9 अगस्त 2018 को प्रदेश भर के जिला मुख्यालयों में एक दिनी धरना व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को सम्बोधित ज्ञापन प्रेषित किया गया था।

इसके बाद 29,30 और 31 अगस्त 18 को प्रदेश व्यापी तीन दिवसीय कार्य बहिष्कार कर मंच पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली की मांग पर जोर दिया गया। मंच द्वारा आहुत प्रान्तीय रैली जो लखनऊ के इको गार्डन में रिकार्ड तोड़ भीड़ और विधानसभा घेेराव कर सरकार को चेतावनी के बाद उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा द्वारा मंच के नेताओं को बुलाकर वार्ता की गई वार्ता फेल होने पर 25,26 और 27 अक्टूबर 18 को हड़ताल पर अटल मंच के प्रतिनिधि मण्डल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वार्ता कर एक समिति बनाई गई और उस समिति में पहली बार कर्मचारी और शिक्षक प्रतिनिधि को शामिल कर दो माह के भीतर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया।

इसकी पहली बैठक आज 12 नवम्बर को अपर मुख्य सचिव कार्मिक मुकुल सिंघल की अध्यक्षता तथा न्याय, नियोजन, वित्त पेंशन अधिकारियों तथा डा. दिनेश चन्द शर्मा व हरिकिशोर तिवारी मंच के प्रतिनिधि के तौर पर शामिल हुए। भारत सरकार (पीएफआरडीए) के प्रतिनिधि के तौर पर आमंत्रित अधिकारी बैठक में नही आए। बताया गया कि भारत सरकार ने प्रदेश स्तर की अपनी प्रभारी अधिकारी को इस हेतु शंकाओं को दूर करने हेतु भेजने की बाॅत की है।

बैठक में सीधे तौर शामिल होने से इंकार किया गया। जिस पर मंच के नेताओं ने असंतोष व्यक्त करते हुए भविष्य में पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली से इतर बिन्दु पर वार्ता किये जाने पर बैठक में प्रतिभाग न करने के निर्णय से मुख्य सचिव को अवगत करा दिया है। इस दौरान वार्ता में मंच के नेताओं ने पेंशन का पैसा डिफाल्टर कम्पनियों पर लगाए जाने का मुद्दा जोर शोर से उठाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here