फैजाबादः दीन दुखियों के हमदर्द डीएम ने किया ऐसा काम, आप कर उठेंगे सलाम

फैजाबाद। लोगों की मदद के लिए जाने जाने वाले फैजाबाद के जिलाधिकारी ने एक बार फिर ऐसा काम किया है जिसे जानकर आप दिल से सलाम कर उठेंगे। उत्तर प्रदेश के फैजाबाद जिलाधिकारी अनिल कुमार पाठक ने एक माह पहले सोहावल तहसील के पास घायल अवस्था में सड़क के किनारे पड़ी दर्द से कराह रही एक बूढ़ी महिला को उठाकर हॉस्पिटल पहुंचाया। कुछ दिन तक महिला का इलाज चला, लेकिन वह बच नहीं सकी। दोनों एक दूसरे के लिए अनजान थे लेकिन एक महीने तक हॉस्पिटल में रहने के दौरान दोनों के बीच एक इमोशनल रिश्ता बन गया। इसी लगाव की वजह से महिला की मौत के बाद उस पाठक ने महिला की चिता को आग दी और उसका अंतिम संस्कार किया। पाठक ने हिंदू रीति रिवाजों के मुताबिक उनका दाह संस्कार किया।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि  1994 बैच के पीसीएस ऑफिसर अनिल कुमार पाठक ने सितंबर 2017 में जिले के डीएम के तौर पर कार्यभार संभाला था। पाठक 2009 में आईएएस कैडर में प्रमोट किए गए थे। मूल रूप से जौनपुर के रहने वाले किसानों के परिवार से आने वाले 52 वर्षीय पाठक ने दर्शनशास्त्र में पीएचडी की है। पाठक पहले भी अजनबियों की मदद करने को लेकर चर्चा में आते रहे हैं।

Faizabad District Collector Anil Kumar Pathak did Funeral of unclaimed elderly woman - Faizabad News in Hindi

 

न्यूज 7 एक्सप्रेस ब्यूरो को मिली जानकारी के अनुसार फैजाबाद जिलाधिकारी अनिल कुमार पाठक ने महिला को न सिर्फ जिला अस्पताल पहुंचाया बल्कि उसके टूटे हुए जबड़े को सही करने के लिए लखनऊ से सर्जन भी बुलाए। महिला को ठीक करने की कोशिश तो हुई लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। पाठक ने कहा एक इंसान के तौर पर यह मेरी जिम्मेदारी थी। वह एक महीने तक हॉस्पिटल में रहीं लेकिन ना ही कोई उनसे मिलने आया और ना ही किसी ने पुलिस में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here