लखनऊ। तेज बारिश ने इन दिनों कोहराम मचा रखा है। वर्षाजनित दुर्घटनाओं में लाखों का नुकसान हो चुका है और कई को अपनी जानें भी गंवानी पड़ी है। देश में बारिश के चलते निर्माणाधीन इमारत और फ्लाईओवर, सड़कों के धंसने और गिरने का सिलसिला लगातार जारी है, इस कड़ी में आज एक और हादसा हो गया, आज सुबह उत्तर प्रदेश के बस्ती में नेशनल हाईवे 28 पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर अचानक ढह गया, फ्लाई ओवर का 60 फीसदी से अधिक काम पूरा हो चुका था, बस्ती में आज सुबह निर्माणाधीन फ्लाईओवर अचानक गिर गया, जिसमें चार लोग घायल हो गए, जबकि दो लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका हैं। फ्लाईओवर का 60 फीसदी कार्य पूरा हो चुका था। बस्ती के जिलाधिकारी ने बयान जारी कर बताया कि हादसे में कोई मृत्यु नहीं हुई है। वहीं, घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। बैरीकेटिंग व सावधानियां लेने के बाद हाईवे का यातायात अब फिर सामान्य कर दिया गया है।
इस मामले की गूंज लखनऊ तक पहुंच चुकी है। मुख्यमंत्री योगी ने इस दुर्घटना के बाद मामले में जांच के आदेश जारी कर दिए हैं, यूपी के वाराणसी में निर्माणधीन पूल गिरने के बाद आज सुबह बस्ती जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर अचानक गिर गया। जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. वहीं फ्लाईओवर के मलबे में दबने से एक मजदूर बुरी तरह से घायल हो गया है, जिसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, पुल की चपेट में आने से चार लोग जख्मी हो गए जबकि दो लोग अभी भी मलबे में दबे हुए हैं, घायलों को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के द्वारा इस पुल का निर्माण करोड़ों की लागत से हो रहा था, लेकिन इसके तैयार होने से पहले ही सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की लापरवाही सामने आ गई, मौके पर प्रशासन की टीम ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है, वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्थानीय प्रशासन को तुरंत राहत पहुंचाने का आदेश जारी किया है ताकि इलाके में यातायात फिर से शुरू हो सके, इस दुर्घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी ने राहत सहायता पहुँचाने और घायलों के उपचार के निर्देश जारी किये हैं, इस बाबत बस्ती के जिलाधिकारी ने भी सूचना प्रेषित की है। मान जा रहा है कि प्रदेश सरकार इस मामले में फूंक फूंक कर कदम आगे बढ़ाएगी क्योंकि यह मामला केन्द्र सरकार के विभाग से जुड़ा है और केन्द्र में भी भाजपा की ही सरकार है।
सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बस्ती में नेशनल हाईवे के फ्लाईओवर गिरने पर योगी सरकार पर तंज कसा है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि इस सरकार में एक तो कोई काम हो नहीं रहा है और जो हो भी रहा है उसकी दुर्दशा है। अब तो सरकार को अपने कामों की कमी व भ्रष्टाचार की जांच के लिए कोई स्थायी आयोग बना देना चाहिए।