योगी सरकार ने पांच अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों के किए तबादले..

-न्यूज 7 एक्सप्रेस ब्यूरो

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने आज लगातार अधिकारियों के तबादले करके हड़कंप मचा दिया। आईएएसए पीसीएस अधिकारियों के बाद अब जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों पर तबादले की तलवार चली। शासन ने आज पांच जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारियों के तबादले कर दिए है।

 

*न्यूज 7 एक्सप्रेस* को मिली शासनादेश की कापियों के अनुसार हिमांशु अग्रवाल को जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी महोबा से अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय से संबद्व किया गया है। उनके पास हमीरपुर का भी अतिरिक्त प्रभार है। वहीं उनके साथ ही अल्पसंख्यक कल्याण निदेशालय से संबद्व की गयीं सुमन गौतम को हापुड से बुला लिया गया है और साथ में बुलंदशहर का अतिरिक्त प्रभार है। वहीं जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी प्रतापगढ सिंह प्रताप देव प्रतापगढ़ के डीएमओ बनाये गये है। जौनपुर का अतिरिक्त चार्ज है। वहीं मुकेश कुमार को सहारनपुर शामली का जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी पद यथावत रखा गया।

वहीं पवन कुमार जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कन्नौज को यथावत रखा गया है साथ में उन्हे बलरामपुर का अतिरिक्त चार्ज है। वहीं सहारनपुर और शामली के उपनिदेशक जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को भी यथावत ही रखा गया है और साथ में उन्हे उन्नाव का अतिरिक्त प्रभार रखा गया है। इन ट्रांसफर की लिस्ट की प्रतिलिपि महालेखाकार प्रथम व द्वतीय उ0प्र0 इलाहाबाद, निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण उ0प्र0 लखनऊ और संबन्धित जिलाधिकारियों को भी भेजी गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here