-न्यूज 7 एक्सप्रेस ब्यूरो
लखनऊ। लखनऊ के चिनहट इलाके में दर्दनाक विद्युत दुर्घटना में एक विकलांग समेत 2 की मौत हो गयी। उल्लेखनीय है कि राजधानी लखनऊ के चिनहट थाना क्षेत्र के लोनापुर आबादी मोहल्ला मल्हौर इलाके में सोमवार की दोपहर फर्राटा पंखे में उतरे करंट की चपेट में आ जाने से 55 वर्षीय विकलांग बुजुर्ग समेत 6 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई। पंखे की चपेट में आये नाना को बचाने गई नातिन भी करण्ट की चपेट में आ गई थी। पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
न्यूज 7 एक्सप्रेस को मिली जानकारी के अनुसार चिनहट थाना क्षेत्र के लोनापुर आबादी मोहल्ला मल्हौर इलाके में रामावतार (55) अपने दो बेटों अवधेश, मुकेश और अपनी 6 वर्षीय नातिन शगुन के साथ निवास करते है। रामावतार के दोनों बेटे मजदूरी करते है। सोमवार को वह रोजाना की तरह काम पर निकल जाते थे। घर में केवल नाना रामवतार और नातिन शगुन ही थे। दोपहर करीब 2 बजे कमरे में नातिन शगुन के साथ बैठे नाना को गर्मी लग रही थी। उन्होंने उठकर बगल में रखे फर्राटा पंखा को ऑन करने लगे। वे सॉकेट में प्लग लगाकर स्विच ऑन किया था। वह फर्राटे पंखे को अपनी ओर करने के लिए उठाने लगे।
मिली सूचना के अनुसार इसी दौरान पंखे की बॉडी में करंट उतर आया था। जिसकी चपेट में आने से रामअवतार अचानक से जमीन पर गिर गये। उनके चिल्लाने की आवाज पर 6 वर्षीय नातिन शगुन उन्हें बचाने दौड़ी तो वो भी करंट की चपेट में आ गई। करण्ट से झुलसकर विकलांग नाना समेत नातिन की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। घटना से परिवार में कोहराम मचा गया। परिवारीजनों की सूचना पर रोती-बिलखती घर पहुची मृतका बच्ची की मां रेनू ने बताया कि उसके पति का कुछ साल पहले ही सड़क दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी। जिसके बाद से उनकी इकलौती पुत्री शगुन अपने नाना रामअवतार के घर रह रही थी। वहीं वो अपने मायके गोसाईगंज में रहती है। इस दर्दनाक हादसे के बाद इलाके में मातम फैला हुआ है। वहीं मौके पर पहुंची चिनहट पुलिस ने पंचनामा भरकर दोनों लाशों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच कर रही है।