लखनऊ। आज कई राज्यों के गवर्नरों की अदला बदली कर दी गयी है। उत्तर प्रदेश के भाजपा नेता लालजी टंडन को बिहार का नया राज्यपाल बनाया गया है वहीं समाजवाद से अपनी राजनीति शुरू करने वाले गैर संघ की पृष्ठभूमि वाले भाजपा नेता रहे सत्यपाल मलिक को जम्मू और कश्मीर का नया गवर्नर बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि लखनऊ के पू्र्व सांसद व दिग्गज बीजेपी नेता लालजी टंडन को बिहार का राज्यपाल नियुक्त किया गया है। वे लखनऊ से 14वी लोक सभा (2009-2014) के सदस्य रह चुके हैं। मूल रूप से उत्तर प्रदेश की राजनीति में सक्रिय रहने वाले टंडन प्रदेश की भाजपा सरकारों में मंत्री भी रहे हैं। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का उन्हें करीबी माना जाता रहा है। बिहार के मौजूदा गवर्नर सत्यपाल मलिक को जम्मू-कश्मीर का राज्यपाल बनाया गया है। सत्यपाल मलिक ने 30 सितंबर 2017 को बिहार का राज्यपाल का कार्यभार संभाला था। जम्मू-कश्मीर में पहले एनएन वोहरा राज्यपाल थे।
लालजी टंडन उत्तर प्रदेश की कल्याणसिंह सरकार और बाद में बसपा-भाजपा गठबंधन सरकार में मंत्री रह चुके हैं। यूपी की सियासत में उनका अहम स्थान रहा है। राजनाथ सिंह व सीएम योगी से भी उनकी काफी करीबियां रही हैं। पिछले कई दिनों से चर्चा थी कि उन्हें बिहार का राज्यपाल बनाया जाएगा। उनके पुत्र आशुतोष टंडन योगी सरकार में कैबिनेट मंत्री भी हैं। लालजी टंडन ने पिछले दिनों एक किताब भी लिखी थी जिसके बाद विवाद शुरू हो गया था। उन्होंने लिखा था कि पुराना लखनऊ लक्ष्मण टीले के पास बसा हुआ था। अब लक्ष्मण टीला का नाम पूरी तरह मिटा दिया गया है। यह स्थान अब टीले वाली मस्जिद के नाम से जाना जा रहा है। लखनऊ की संस्कृति के साथ यह जबरदस्ती हुई है। यह दावा उन्होंने अपनी किताब अनकहा लखनऊ में किया है। पार्षद से लेकर कैबिनेट मंत्री और दो बार सांसदी तक का 8 दशक से अधिक का सामाजिक एवं सियासी सफर लखनऊ में पूरा करने वाले लालजी टंडन किताब में लिखते हैं कि लखनऊ के पौराणिक इतिहास को नकार नवाबी कल्चर में कैद करने की कुचेष्टा के कारण यह हुआ। लक्ष्मण टीले पर शेष गुफा थी जहां बड़ा मेला लगता था। खिलजी के वक्त यह गुफा ध्वस्त की गई। बार-बार इसे ध्वस्त किया जाता रहा और यह जगह टीले में तब्दील हो गई। औरंगजेब ने बाद में यहां एक मस्जिद बनवा दी थी।
समाजवादी आंदोलन से राजनीति में आए और कभी चौधरी चरण सिंह के विश्वासपात्र रहे मंजे हुए राजनेता और गैर संघ की पृष्ठभूमि वाले भाजपा नेता रहे सत्यपाल मलिक को बिहार से जम्मू कश्मीर का राज्यपाल बनाकर भेजने से साफ हो गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने शिखर नेता और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की कश्मीर नीति को अमली जामा पहनाने का मन पूरी तरह बना चुके हैं। आजादी के बाद से ही लंबे समय तक जम्मू कश्मीर के राज्यपाल पद पर पूर्व सेनाधिकारी, खुफिया प्रमुख और पूर्व नौकरशाह ही तैनात होते आए हैं। पहली बार राज्य को एक पूरी तरह राजनीतिक व्यक्ति राज्यपाल के रूप में मिल रहा है। जम्मू कश्मीर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस साहसी प्रयोग को बेहद आशा और आशंका दोनों से ही देखा जा रहा है। सूत्रों का यह भी कहना है कि मलिक को राज्यपाल बनाकर जम्मू कश्मीर में एक बार फिर निवार्चित सरकार बनाने की कोशिश भी हो सकती है और इसमें मलिक का सियासी अनुभव और रिश्ते बेहद मददगार साबित हो सकते हैं। सत्यदेव नारायण आर्य हरियाणा के नए राज्यपाल होंगे। हरियाणा के मौजूदा राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी को त्रिपुरा का राज्यपाल बनाया गया है। राष्ट्रपति ने बेबी रानी मौर्या को उत्तराखंड की नई राज्यपाल नियुक्त किया है। मेघालय के राज्यपाल गंगा प्रसाद को सिक्किम का गवर्नर बनाकर भेजा है। त्रिपुरा के राज्यपाल तथागत राय को गंगा प्रसाद की जगह मेघालय भेजा गया है।