लखनऊ । गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमलों और उनके पलायन के मुद्दे पर कल लखनऊ पहुंचे गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आज सीएम योगी आदित्यनाथ के साथ मीडिया से मुखातिब हुए। इस दौरान उन्होने गुजरात में हो रहे हमलों के पीछे कांग्रेस की साजिश बताया और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से गुजरात के कांग्रेस एमएलए अल्पेश ठाकोर और अन्य कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई करने की अपील भी की। रूपाणी ने गुजरात में हो रहे हमलों के पीछे कांग्रेस का हाथ होने के सबूत होने का भी दावा किया।
गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमलों के बीच गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपानी सोमवार को यहां पहुंचे, और उन्होंने कहा कि गुजरात के विकास में उत्तर प्रदेश का श्रम लगा है, और वहां सबका सम्मान है। गुजरात में उत्तर भारतीयों पर हो रहे हमलों के पीछे कांग्रेस का हाथ बताते हुए उन्होंने कहा कि देश की अखंडता को तोड़ने की उनकी मंशा सफल नहीं होगी। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में एकता संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रूपानी ने कहा, “उत्तर प्रदेश हो या गुजरात, हम सब एक मां की संतान हैं। हम एक हैं, एक भारत श्रेष्ठ भारत का काम कर रहे हैं। कुछ लोग भारत माता को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। देश की अखंडता और एकता को तोड़ने का जो काम कर रहे हैं, उन्हें हम चैलेंज कर रहे हैं, हम सब एक हैं।”
गुजरात में उत्तर प्रदेश के लोगों की सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवालों के जवाब में गुजरात के मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग भारत की अखंडता को तोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, “गुजरात के विकास में उत्तर प्रदेश के साथ ही बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और ओडिशा के लोगों का योगदान है। गुजरात ने अकेले विकास नहीं किया। गुजरात के विकास में पूरे देश का हाथ है। रूपानी ने कहा, “हम जिस पाठशाला में पड़े हैं, वहां हमें यह सिखाया गया है कि भारत की एकता को आगे की पीढ़ी तक जाना चाहिए। पहले की सरकारों ने ऐसा नहीं किया, यहां तक कि गांधी जी के विचार आगे बढ़े, इसके लिए प्रधानमंत्री ने काम किया है।
गुजरात के सीएम ने कहा कि सरकार ने तुरंत कड़े कदम उठाए। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 700 से ज्यादा लोगों को तत्काल गिरफ्तार किया, जिसमें से 50 से ज्यादा लोग कांग्रेस लोग था। राज्य में रहने वाले सभी गैर गुजराती लोगों की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है। सरकार के कदमों की वजह से राज्य में पिछले कई दिनों से शांति है और राज्य में जनजीवन सामान्य है। रूपाणी ने बिना नाम लिए हुए कहा कि अल्पेश बिहार के प्रभारी हैं और राज्य में रहने वाले बिहारियों को निकालने की बात कर रहे हैं। अल्पेश पर कानूनी कार्रवाई से जुड़े एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘अलपेश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की ओर सरकार अग्रसर है। उनके भाषण पर सरकार कानूनी सलाह ले रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि एक बिहारी मजदूर द्वारा गुजरात की एक बच्ची से रेप का मामला सामने आने के बाद गुजरात के सांबरकांठा में उत्तर भारतीयों पर हमले शुरू हो गये थे और गुजरात छोड़कर चले जाने की धमकी दी गयी थी।