वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट: सीएम योगी ने की तैयारियों की समीक्षा

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शास्त्री भवन में आगामी 10 अगस्त को लखनऊ के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने वाले ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ समिट के सम्बन्ध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा की। इस समिट में भारत के राष्ट्रपति श्री रामनाथ कोविंद जी, केन्द्रीय व राज्य सरकार के मंत्रिगण सहित उद्यमी सम्मिलित होंगे। इस समिट में राज्य सरकार और अमेजन, एन0एस0ई0/बी0एस0ई0 आदि के मध्य एम0ओ0यू0 का आदान-प्रदान किया जाएगा। उत्तर प्रदेश में फरवरी में हुए इन्वेस्टर्स समिट के बाद अब योगी सरकार ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट समिट’ (ओडीओपी) की तैयारियों में जुट गई है। सरकार के आला अधिकारियों के बीच बैठकों का दौर शुरू हो गया है। 10 अगस्त को होने वाली इस समिट का उद्घाटन राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर योगी ने सभी अधिकारियों को पुख्ता तैयारी करने के निर्देश जारी किए हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 10 अगस्त को लखनऊ के इदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होने वाले ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ समिट के संबंध में की जा रही तैयारियों की समीक्षा के दौरान बुधवार देर रात यह निर्देश जारी किया।

 

 

बैठक के दौरान मुख्य सचिव व औद्योगिक एवं अवस्थापना विकास आयुक्त डाॅ0 अनूप चन्द्र पाण्डेय ने मुख्यमंत्री जी को समिट से सम्बन्धित विभिन्न विषयों पर विस्तार से जानकारी दी। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम तथा निर्यात प्रोत्साहन सचिव श्री भुवनेश कुमार ने 10 अगस्त, 2018 को आयोजित किए जा रहे ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ समिट की तैयारियों के सम्बन्ध में अवगत कराया। इस अवसर पर सचिव मुख्यमंत्री श्री मृत्युंजय कुमार नारायण सहित ओ0डी0ओ0पी0 समिट व योजना से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। इस समिट में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, केंद्रीय व राज्य सरकार के मंत्रियों सहित कई उद्यमी सम्मिलित होंगे। इस समिट में राज्य सरकार और अमेजन, एनएसई एवं बीएसई आदि के मध्य एमओयू का आदान-प्रदान किया जाएगा। इस समिट के दौरान एग्रो एंड फूड प्रोसेसिंग, क्राफ्ट एंड टूरिज्म, हैंडलूम एंड टेक्सटाइल्स और क्रेडिट एंड फाइनेंस के चार सेशन भी आयोजित होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here