श्रीनगर। जम्मू और कश्मीर में सेना के बाद पुलिस के जवान फिर अब आम नागरिकों की भी हत्याएं शुरू हो गयीं है। उल्लेखनीय है कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ध्यान खींचने के लिए आतंकवादी हमेशा से इन दिनों के आसपास घाटी में हमले करने की कोशिश करते हैं। किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए भारी संख्या में सुरक्षाबलों को तैनात किया गया है। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादियों ने एक नागरिक को अगवा कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस अधिकारी ने कहा, आतंकवादी रविवार रात को मुरान गांव के एक निवासी गुलजार अहमद के घर में घुस आए और उन्हें अगवा कर लिया। पुलिस ने बताया कि बाद में उनका गोलियों से छलनी शव पास के खेतों से बरामद हुआ। उन्होंने कहा शुरुआती जांच से पता चला है कि हिजबुल मुजाहिदीन से संबद्ध जाहूर ठाकुर और शौकत दर के नेतृत्व वाले आतंकवादी समूह इस हत्या में शामिल हैं।
भारत और पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस समारोहों से पहले प्रशासन ने तीर्थयात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर सोमवार को जम्मू से अमरनाथ यात्रा को तीन दिनों के लिए रोकने का फैसला किया। पुलिस ने कहा कि सोमवार को किसी भी तीर्थयात्री को जम्मू के भगवती नगर यात्रा निवास से कश्मीर की ओर जाने की अनुमति नहीं है। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हालांकि बालटाल और पहलगाम दोनों आधार शिविरों पर मौजूद तीर्थयात्री तीनों दिन पवित्र गुफा की ओर बढ़ेंगे। 14 अगस्त और 15 अगस्त को पाकिस्तान और भारत के स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले घाटी में तनाव व्याप्त है।