सीतापुरः सांठ गांठ से समूचे इलाके में झोलाछाप डाक्टरों का मकड़जाल

सीतापुर। सरकारी अस्पतालों में जनता को राहत देने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार आदेश दे रहे हैं। मगर सीतापुर जिले में लगातार उनके आदेशों की धज्जियां उड़ायी जा रहीं है। यहां के धार्मिक नगर में शासन के सभी दिशा निर्देश सिर्फ प्रशासनिक बैठको तक ही सिमट कर रह गए हैं। यहां के महर्षि दधीचि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात स्वास्थ अधीक्षक डा. प्रखर श्रीवास्तव और क्षेत्र के झोलाछाप डाक्टरों की गहरी सांठ गांठ के चलते समूचे इलाके में झोला छाप डाक्टरों का मकड़ जाल फैला हुआ है। अभी तक झोला छाप डाक्टर चोरी छिपे ग्रामीण इलाको में अपनी दुकान चलाते थे। परंतु अब स्वास्थ्य विभाग के संरक्षण में इस धार्मिक नगर के सभी वार्डों और मुख्य मार्गो पर बाकायदा नर्सिंग होम खोलकर कन्या भ्रूण हत्या और नियम विरुद्ध एबोर्सन का अपना व्यवसाय खुले आम चमकाने में लगे हुए हैं। यह झोला छाप डाक्टर अपने क्लीनिक में दिल्ली और लखनऊ के नामचीन डाक्टरों का बोर्ड लगा कर उनके नाम पर मरीजों से लंबी धन उगाही करके खुले आम लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं।

Advertisement

यहां पर स्वास्थ विभाग के संरक्षण में चल रहे दर्जनों नर्सिंग होम के संचालकों द्वारा नियम विरुद्ध अल्ट्रासाउंड मशीन एवं पैथालोजी लैब आदि भी चलाई जा रही है। लोग पुत्र की चाह में इन झोला छाप डाक्टर के यहां अल्ट्रासाउंड जांच कराकर पुत्री की जानकारी होने पर भ्रूण हत्या भी करा देते है। इनके इस अनैतिक कार्य में इनकी डिग्री की जगह दर्जनों दलाल काम आते हैं इन दलालों में क्षेत्र की आशा बहू एवं सेंटरों पर तैनात ए एन एम कमीशन खोरी के चलते अच्छे इलाज के नाम पर परेशान मरीजों को अपने जाल में फंसा कर इन नर्सिंग होमों तक लाती हैं और यह झोला छाप डाक्टर उनको तय सुदा कमीशन देकर उनकी जमकर आव भगत भी करते हैं। फिर तमाम प्रकार की जांचों के नाम पर मरीज से लंबी धन उगाही करने के बाद बिना मर्ज समझे ही गंभीर से गंभीर रोगों का इलाज करना शुरु कर देते हैं जिससे मरीज के जान पर आफत आ जाती है।

बीते दिनों यहां के कुतुब नगर रोड पर क्लीनिक खोलकर इलाज करने वाले झोला छाप डाक्टर श्रीपाल द्वारा ग्राम पंचायत इस्लाम नगर की एक महिला का इलाज करते समय ही उसकी मृत्व हो गई थी। परिवारीजन आक्रोशित हुए तो स्वास्थ्य अधीक्षक प्रखर श्रीवास्तव ने कड़ी कार्यवाही का आश्वासन देकर उनको शांत करा दिया। परंतु झोला छाप डाक्टर के विरुद्ध आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसी तरह ग्राम वृंदावन निवासी गोविंद सिंह एवं ग्राम ढेड़रहा निवासी भगवान दीन की भी मृत्व इन झोला छाप डाक्टरों के इलाज से हो चुकी है फिर भी इनके विरुद्ध कोई कार्यवाही न होना आम जनता की सोच से परे है। जब कि बीते दिनों मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने यहां के स्वास्थ्य अधीक्षक प्रखर श्रीवास्तव को सभी झोला छाप डाक्टरों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के आदेश दिए थे ।

परन्तु तैनात स्वास्थ्य अधीक्षक पर इस महत्वपूर्ण आदेश का कोई खासा असर नहीं पड़ा कस्बा मिश्रित में सीतापुर हरदोई मार्ग पर चाइल्डहेराल्ड स्कूल के पास संचालित जनता क्लीनिक जिसमें डा.सुधीर श्याम कुशवाहा एम बी एस डा.फातिमा स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.फैजल मशूद एम डी के नाम पर झोलाछाप चिकित्सक राहुल सिंह तोमर जो अपने को डी पी टीध्बी ओ आर डीग्री धारी डाक्टर बताते हैं उनके द्वारा ही यह नर्सिंग होम चलाया जा रहा है। जब कि नर्सिंग होम में दर्शाए गए चिकित्सक यहां कभी नहीं आते हैं और शायद उनको पता भी नहीं हो कि उनके नाम पर यह ठगी का व्यवसाय किया जा रहा है।

इसी तरह इसी रोड पर संजीवनी पालीक्लीनिक , मिश्रिख पाली क्लिनिक, शुभ पालीक्लीनिक आदि के साथ ही मछरेहटा रोड और कुतुब नगर रोड पर दर्जनों झोलाछाप डाक्टरो के द्वारा क्लीनिक एवं नर्सिंग होम खुले आम संचालित हो रहे हैं। अधिकतर यह क्लीनिक और नर्सिंग होम तहसील मुख्यालय पर ही संचालित हो रहे हैं और यहां पर उपजिलाधिकारी व स्वास्थ्य अधीक्षक से लेकर अन्य अधिकारी भी बैठते हैं फिर भी इन सभी अधिकारियों पर यह झोलाछाप डाक्टर भारी पड़ रहे हैं और अधिकारी इनके आगे नतमस्तक दिखाई दे रहे हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here