सीतापुर के बिंदल ब्रदर्स पेट्रोल पंप पर सरकारी नियमों की अनदेखी

सीतापुर। लखनऊ से कुछ ही दूरी पर बसे सीतापुर जिले में सरकारी नियमों और कानूनों को जिस तरीके से लागू किया जाता है और जिस तरीके से पालन किया जाता है यह जगजाहिर है। सरकार चाहे जितनी भी जद्दोजहद क्यों न कर ले लेकिन अधिकारियों और कर्मचारियों का इन नियमों से बच निकलना इनके लिए कोई बड़ी बात ना होगी। क्योंकि उनका रोज का यही काम है और नियमों से खिलवाड़ तो महज एक खिलौना है पिछले दिनों वायरल वीडियो से चर्चा में आई जमैय्यतपुर खैराबाद की बिंदल ब्रदर्स पेट्रोल पंप कुछ इसी तरह से कार्य करने के लिए मशहूर हो रही है।

Advertisement

लेकिन बताते चलें की वायरल वीडियो पेट्रोल पंप पर बैठे साहब एक प्रेस कर्मी से बता रहे थे कि हम गुंडा और माफिया हैं जो वह सच करके भी दिखा रहे हैं क्योंकि सरकारी नियमों की अनदेखी भी एक तरह से लापरवाही बताती है और यह लापरवाही रोड नियमों से भी जुड़ी हुई है वह इसलिए कि रोड नियमों में पेट्रोल पंप की सक्रियता भी भागीदार होती है क्योंकि रोड पर चल रहे दो पहिया वाहन जोकि हेलमेट के लिए चर्चा में बने रहते हैं कि बिना हेलमेट के ड्राइविंग दोपहिया वाहन अधिकतर किया करते हैं और इनके लिए प्रशासनिक स्तर से एक नियम बनाया गया है।

हालांकि यह नियम कितना कागजी दस्तावेजों पर यह नहीं कहा जा सकता है लेकिन यह नियम पीछे दिनों काफी चर्चा में रहा है  कि अगर कोई दो पहिया वाहन बिना हेलमेट ड्राइविंग करता हुआ नजर आता है तो उसको पेट्रोल पंप से पेट्रोल ना दिया जाए। बताते चलें कि इस पर दस्तावेज पर है या नहीं इस पर कुछ नहीं कहा जा सकता लेकिन यह नियम कुछ दिन प्रभावी अवश्य रहा और पेट्रोल पंपों की सक्रियता ने दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट चलने वाले लोगों के लिए एक समस्या खड़ी कर दी थी जिससे कि उनकी हेलमेट की मजबूरी सामने आ रही थी और दो पहिया वाहन चालक हेलमेट पहनकर पेट्रोल पंप पर जाने के लिए और ड्राइविंग करने के लिए मजबूर हो गए थे।

जिससे कि पेट्रोल पंप मालिकों की सक्रियता से और तेज तर्रार पुलिस अधीक्षक प्रभाकर के निर्देशों से यह सक्रियता रंग लाई बिना हेलमेट चलने वाले लोगों के लिए परेशानी का सबब बनी जिससे कि उन्होंने हेलमेट पहनना ही मुनासिब समझा लेकिन अब यह मामला धीरे धीरे लचर होता जा रहा है और इस नियम पर पेट्रोल पंप को जो निर्देश कागजी या मौखिक लेकिन अब अमल में नहीं लाई जा पा रही है बताते चलें कि कुछ दिनों तक पेट्रोल पंप मालिकों ने अपने वहां विज्ञापन भी लगाया जिससे कि वाहन चालकों में इसकी समस्या ना आए कि हमको मालूम नहीं था और पेट्रोल पंपों ने पेट्रोल देना बंद कर दिया लेकिन अब ऐसा कहीं भी नहीं लग रहा जनपद की किसी पेट्रोल पंप पर चले जाइए लगभग बिना हेलमेट पेट्रोल दिया जा रहा है अब इस पर विभागीय सक्रियता कितनी है यह देखा जा सकता है लेकिन इसी तरीके से काम किया जा रहा है और सरकारी निर्देशों के बावजूद भी अनदेखी की जा रही है अनदेखी की जा रही है।

बताते चलें अनदेखी की जा रही है बताते चलें अनदेखी की जा रही है बताते चलें कि अनदेखी की जा रही है बताते चलें कि बिंदल ब्रदर्स की पेट्रोल पंप जमैय्यतपुर पर नियमों को भी ताक पर रखकर किया जा रहा है जिससे यह साबित हो रहा है कि यह नियम महज एक दिखावा है और सरकारी नियम इन के लिए कुछ भी नहीं हालांकि यह नियम कभी-कभी शक्ति करने से काफी वरदान भरा सिद्ध होते हैं लेकिन पेट्रोल पंप की अनदेखी इन नियमों को एक बड़ी दुर्घटना की भी दावत देती है और यह भी बताती है कि प्रशासनिक नियमों और उच्चाधिकारियों के निर्देश उनके लिए महज एक कागजी दस्तावेज और कुछ नहीं जिससे यह साफ साबित होता है कि बिंदल ब्रदर्स पेट्रोल पंप अपने ही नियम चलाती उसके अतिरिक्त शासन के निर्देश उनके लिए कुछ भी मायने नहीं रखते हैं अब देखना यह है कि इस पर कार्यवाही कोई होती है या फिर प्रशासन मुंह फेर लेगा लेकिन जिस तरीके की आजाद खयालों की जमैय्यतपुर बिंदल ब्रदर्स पेट्रोल पंप कार्य कर रही है।

यह दो पहिया वाहनों के लिए कितनी सही है यह तो प्रशासन की कार्यवाही ही बताएगी अगर कार्यवाही होती है तो समझ में आ जाएगा कि प्रशासन के नियमों की अनदेखी अगर कोई करता है तो उसके लिए बिंदल ब्रदर्स जमैय्यतपुर पेट्रोल पंप पर की गई कार्यवाही जनपद में पेट्रोल पंपों की खुलकर हो रही सरकारी निर्देशों की अनदेखी सबक होगी फिलहाल मामला अभी जैसे का तैसा है यह तो अगर कार्यवाही हुई तब के लिए है और अगर कार्यवाही नहीं होती है तो नियमों की अनदेखी जो हो रही है उस पर कितनी लगाम लगेगी यह समय बताएगा लेकिन कार्यवाही होनी अगर तय है तो इस तरीके की पुनरावृत्ति जनपद की पेट्रोल पंप दोबारा करने में गुरेज करेंगी जिससे कि उनको भी पता होगा कि नियमों की अनदेखी पर कार्यवाही तय इसलिए वह इससे बचाव के लिए सरकारी नियम और निर्देशों का पालन करने पर विवश हो जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here