3 आतंकी ढेर, आतंकी समर्थकों से झड़पों में आठ मरे, जवान शहीद

श्रीनगर। भारतीय सुरक्षा बलों को आज बड़ी सफलता मिली है उसने तीन आतंकियों को मार गिराने में सफलता हासिल की है। इस मुडभेड़ के बाद आतंकियों की मौत पर सुरक्षाबलों पर आतंकियो के समर्थकों ने हमला कर दिया। जम्मू-कश्मीर में वर्ष 2018 के दौरान आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान काफी तेजी से चल रहा है। अनुमान है कि इस साल 250 से ज्यादा आतंकियों को मुठभेड़ के दौरान मार गिराया गया है। इनमें से 132 स्थानीय आतंकी बताए जा रहे हैं। वहीं, आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तकरीबन 80 आतंकियों को एक साल के दौरान अलग-अलग मुठभेड़ों में ढेर कर दिया गया।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आज आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए गए और एक जवान भी शहीद हो गया। जिसमें एक पूर्व फौजी भी शामिल है। इस मुठभेड़ के बाद इलाके में भीषण झड़प हुई है। इस झड़प में कम से कम 8 की मौत हो गई और दर्जनों जख्मी हो गए। पूर्व फौजी जहूर ठोकर की काफी समय से सुरक्षाबलों को तलाश थी। ठोकर आर्मी में था और जुलाई 2017 में सर्विस रायफल के साथ भाग गया था और हिजबुल में शामिल हो गया था। साथ ही इंटरनेट सेवाओं को बंद कर दिया गया है।

सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों द्वारा सिरनू गांव में तलाशी अभियान शुरू करने के बाद मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलिस ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों की पहचान का पता लगाया जा रहा है। मुठभेड़ स्थल पर सुरक्षाबलों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुए संघर्ष में गोलीबारी से घायल हुए दो युवाओं की पहचान आमिर अहमद और आबिद हुसैन के रूप में हुई है।

अहमद और हुसैन को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पहंचते ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने बताया कि संघर्ष में तीन अन्य युवा भी घायल हुए हैं। इस झड़प के बाद से इलाके में हालात तनावपूर्ण हैं और पुलवामा में मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को सस्पेंड किया गया है। इसके साथ ही जम्मू इलाके में बनिहाल टाउन से कश्मीर घाटी के लिए रेल सेवाओं को भी रद्द कर दिया गया है।

2 COMMENTS

Leave a Reply to Zithromax Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here