लखनऊ। कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरा देश जंग लड़ रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी में लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। इटौंजा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में सोमवार देर रात दर्जन भर लोगों ने एक परिवार के लोगों को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पहले ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां से उन्हें बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
पीड़ित साबिर ने बताया कि वे देर रात अपने घर के बाहर बैठे थे तभी अचानक दो लोगों की लड़ाई होने की आवाज आई। जिसको छुड़ाने के लिए साबिर उनके पास गया बीच बचाव करने गए साबिर सहित उनके परिवार पर दबंगो ने हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। साबिर और उनके परिवार को पीटता देख आस पास के लोग बचाने को आगे आए।
भीड़ को आता देख दबंग भाग निकले। सूचना पाकर पुलिस काफ़ी देर बाद मौके पर पहुँची तब तक दबंग मौके से भाग निकले। गंभीर रूप से घायल साबिर को उसके परिजनों के साथ इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया हैं। पीड़ित के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…