राजधानी में दबंगों के हौसले बुलंद, एक ही परिवार के दो लोगों को किया लहूलुहान

लखनऊ। कोरोना वायरस के संक्रमण से पूरा देश जंग लड़ रहा है। वहीं उत्तर प्रदेश की राजधानी में लगातार बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। इटौंजा थाना क्षेत्र के जलालपुर गांव में सोमवार देर रात दर्जन भर लोगों ने एक परिवार के लोगों को पीट-पीटकर लहूलुहान कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पहले ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया जहां से उन्हें बलरामपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Advertisement

पीड़ित साबिर ने बताया कि वे देर रात अपने घर के बाहर बैठे थे तभी अचानक दो लोगों की लड़ाई होने की आवाज आई। जिसको छुड़ाने के लिए साबिर उनके पास गया बीच बचाव करने गए साबिर सहित उनके परिवार पर दबंगो ने हमला कर उन्हें लहूलुहान कर दिया। साबिर और उनके परिवार को पीटता देख आस पास के लोग बचाने को आगे आए।

भीड़ को आता देख दबंग भाग निकले। सूचना पाकर पुलिस काफ़ी देर बाद मौके पर पहुँची तब तक दबंग मौके से भाग निकले। गंभीर रूप से घायल साबिर को उसके परिजनों के साथ इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया हैं। पीड़ित के तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here