लखनऊ। नगर निगम के कर्मियों की एक बार फिर लापरवाही और अफसरशाही देखने को मिली है। शिकायतकर्ता द्वारा ऑनलाइन कम्प्लेन करने पर नगर निगम के कर्मचारी द्वारा बिना जांच किये ही आख्या प्रेषित करने के मामला सामने आया है। अफसरशाही में उसने शिकायतकर्ता से बिना बात किये ही उच्चाधिकारियों को गुमराह करते हुए आख्या प्रेषित कर दी और मामला अपने विभाग से संबंधित न होने की बात कहकर पलड़ा भी झाड़ लिया।
यह बात खुद पीड़ित ने सोशल मीडिया के माध्यम से महापौर संयुक्ता भाटिया को टैग करते हुए लिखी। लेसा विभाग में ठेकेदारी करने वाले अविनाश पांडेय गोमतीनगर के विकल्प खंड चार में रहते हैं। उन्होंने क्षेत्र में नालियों में जमे हुए कचरे, टूटी हुई सड़कों और बदहाल पड़ी पार्कों के लिए नगर निगम को आईजीआरएस के जरिये 20 जून को शिकायत की थी। वही उनकी इसकी शिकायत पर नगर निगम के कमर्चारी शिव प्रसाद ने शिकायतकर्ता से बात किये बिना ही आख्या प्रेषित कर दी।
अविनाश का आरोप है कि नगर निगम के कर्मचारी ने उनसे सम्पर्क तक नहीं किया और उच्चाधिकारियों को झूठी आख्या प्रेषित करते हुए एलडीए को अग्रेषित कर दी है। गोमतीनगर विकल्पखंड चार निवासी अविनाश पांडेय बताते हैं कि वर्ष 2015 में समाजवादी सरकार में पूर्व मुख्यमंत्री से रोडों के खस्ता हाल होने की शिकायत की तो एक हफ्ते की भीतर ही सड़क निर्माण का कार्य शुरू करवा दिया गया था।
उन्होंने बताया कि उस समय बनाई गई सड़क बहुत मजबूत बनी जो दो साल तक चली थी। वहीं 2017 में बनी सड़क चार महीने में खस्ताहाल हो गई थी। अविनाश बताते हैं कि गोमतीनगर के विकल्पखंड चार में कई आईएएस, पीसीएस और आईपीएस ने प्लाट खरीदे हैं। उन सब ने इन प्लॉटों में बाउंड्री कराकर कब्जा कर लिया।
वही खाली पड़े प्लाट पर बांग्लादेशी और रोहंगिया ने झोपडी बना ली थी। 2017 में उन्होंने इसकी शिकायत सीएम योगी से की। तत्कालीन एसएसपी मंजिल सैनी ने सीएम कार्यालय से जारी आदेश पर जमीनों को कब्जा मुक्त कराया था।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…