Categories: Lead News

पंजाब में जहरीली शराब पीने से 2 दिन में 30 और आंध्र प्रदेश में सैनिटाइजर पीने से 10 लोगों की मौत

अमरावती। पंजाब में जहरीली शराब पीने से 2 दिन में 30 और आंध्र प्रदेश में सैनिटाइजर पीने से 10 लोगों की मौत हो गई है। आंध्र की घटना के बाद पुलिस शहर के सैनिटाइजर स्टॉक की जांच में जुट गई है। उधर, पंजाब सरकार ने न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं और पुलिस ने एसआईटी बनाई है। एक पुलिस अफसर को सस्पेंड भी किया गया है।

पंजाब में मृतकों के परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाए
जहरीली शराब पीने से अमृतसर के गांव मुच्छल में गुरुवार को 5 लोगों की मौत हो गई थी, शुक्रवार को फिर 25 की जान गई। तरनतारन में 15 और बटाला में 6 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं मुच्छल में 4 और की जानें गईं। शुक्रवार को पंजाब सरकार ने मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

मृतकों के परिजन का आरोप है कि मौतें जहरीली शराब पीने से ही हुई हैं, पर पुलिस ने शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की। जगीर कौर ने बताया कि उनका बेटा गुरुवार शाह को घर आया तो उसने शराब पी रखी थी। इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई, अस्पताल ले जाने पर रात करीब 9 बजे डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

आंध्र में लोग सॉफ्ट ड्रिंक में सैनिटाइजर मिलाकर पी रहे थे

आंध्र के प्रकाशम जिले के कुरिचेडु गांव में हैंड सैनिटाइजर पीने से 10 लोगों की मौत हो गई। एसपी सिद्धार्थ कौशल ने शुक्रवार को बताया कि ये लोग पिछले कुछ दिनों से सॉफ्ट ड्रिंक में सैनिटाइजर मिलाकर पी रहे थे। ऐसा इन्होंने लॉकडाउन में शराब नहीं मिलने की वजह से किया।

पुलिस ने बताया कि यह पड़ताल भी की जा रही है कि इन लोगों ने सैनिटाइजर को किसी जहरीले पदार्थ के साथ तो नहीं पिया था। एसपी ने बताया कि मृतकों के परिजन का कहना है कि ये लोग पिछले 10 दिन से सैनिटाइजर पी रहे थे। इस घटना के बाद शहर में बिकने वाले सैनिटाइजर स्टॉक की भी जांच की जाएगी।

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जांच आयोग हादसे के कारणों और परिस्थितियों के साथ-साथ किसी अन्य जुड़े मुद्दे या घटना से संबंधित परिस्थितियों की जांच कर रही है। एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा, “जालंधर के संभागीय आयुक्त संबंधित जिलों के संयुक्त आबकारी और कराधान आयुक्त और एसपी (जांच) के साथ मिलकर इस मामले की जांच करेंगे।”

मुख्यमंत्री ने जांच आयोग को किसी भी सिविल, पुलिस अधिकारी और किसी विशेषज्ञ से मदद लेकर शीघ्र जांच करने की स्वतंत्रता दी है। उन्होंने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। अमरिंदर सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए, राज्य में सक्रिय शराब निर्माण इकाइयों पर नकेल कसने के लिए पुलिस को तलाशी अभियान शुरू करने का निर्देश दिया है।

admin

Recent Posts

आतंकी हमले नौसेना और खुफिया ब्यूरो के अधिकारियों की मौत

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में भारतीय नौसेना के अधिकारी…

4 hours ago

सऊदी अरब का दौरा बीच में छोड़ भारत लौट रहे PM मोदी

 नई दिल्ली। पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को भारत ने किस गंभीरता से लिया…

4 hours ago

लखनऊ के नवाबों की घर में कटी नाक, दिल्ली से नहीं कर पाए हिसाब बराबर

नई दिल्ली। गेंदबाजों की शानदार वापसी और फिर केएल राहुल- अभिषेक पोरेल के शानदार अर्धशतकों के…

4 hours ago

Attack: आतंकियों ने क्यों रचा ये कायराना षड्यंत्र?

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आज आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया। इस हमले में…

4 hours ago

सीएम योगी, मायावती-अखिलेश समेत विपक्ष ने आतंकी हमले की निंदा

 लखनऊ। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा भाजपा सहित विपक्षी पार्टियों…

4 hours ago

बढ़ाई गई निगरानी, पहलगाम आतंकी हमले के बाद यूपी में अलर्ट

लखनऊ। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।…

4 hours ago