राजधानी में कोरोना का प्रभाव धीमा हुआ, मरीज और मौत के आंकड़ों में कमी

लखनऊ। राजधानी में कोरोना का प्रभाव धीमा पड़ गया है। पिछले छह दिनों में तीन हजार 234 पॉजिटिव मामले आए। इनके मुकाबले पांच हजार 376 रोगी स्वस्थ हो कर घर लौटे। रोजाना हो रही टेस्टिंग में अब 5.29 फीसदी ही पॉजिटिव रोगी आ रहे हैं। आज से 20 दिन पहले तक यह आंकड़ा 12 फीसदी था।

यानी 10 हजार टेस्टिंग पर अब पांच फीसदी ही कोरोना पॉजिटिव मिल रहे हैं।डीएम अभिषेक प्रकाश के मुताबिक कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग बढ़ाने से कोरोना संक्रमण का तेजी से हो रहा फैलाव कम करने में मदद मिली है। साथ ही होम आइसोलेशन में रहने वाले रोगियों के स्वास्थ्य की निगरानी के लिए एडीएम की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई।

यह कमेटी होम आइसोलेशन मरीजों से नियमित बात करने के साथ उनके ऑक्सीजन का स्तर पता करती रहती है। इससे गंभीर मरीजों की हो रही मौत में भी कमी आई है। अब तक छह लाख 64 हजार लोगों के कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।

कोरोना पॉजिटिव मरीज संग मौत के आंकड़ों में भी कमी आ रही है। शनिवार को 478 लोग पॉजिटिव आए। सात मरीजों ने इलाज के साथ दम तोड़ा। 674 मरीजों ने वायरस को मात देने में कामयाबी हासिल की है।नौ हजार से अधिक के नमूने लिएसर्विलान्स एवं कान्टेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों ने 9,544 लोगों के नमूने लिए हैं। गोमतीनगर निवासी 55 वर्षीय महिला की कोरोना वार्ड में मृत्यु हो गयी।

डायबिटीज और ब्लड प्रेशर से पीड़ित ठाकुरगंज के 60 वर्षीय पुरुष की इलाज के दौरान सांसें थम गईं। जौनपुर के 60 वर्षीय पुरुष की कोरोना से मौत हो गई। उन्हें डायबिटीज भी थी।यहां मिले मरीजआलमबाग में 11 संक्रमितकरीब 10 रोज पहले तक आलमबाग में 45 से से 50 मरीज पॉजिटिव आ रहे थे।

अब यह आंकड़ा 11 पर आ गया है। वहीं अलीगंज 22 ,आशियाना 10, इंदिरा नगर 38, ठाकुरगंज 10, तालकटोरा 17, गोमती नगर 36, हजरतगंज 15, मड़ियांव 30, रायबरेली रोड 32, अलीगंज 22, जानकीपुरम 22, महानगर 13, चौक 21, चिनहट 10, विकासनगर 12, गुडम्बा 20 व बाजार खाला में 11 लोग पॉजिटिव मिले हैं।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago