इस्लामाबाद। पाकिस्तान में कोरोना वायरस की स्थिति बिगड़ती जा रही है। देश में लगातार तीसरे दिन 2,000 से अधिक नए सकारात्मक मामले सामने आए हैं। नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (NCOC) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 2,443 से अधिक मामलों का पता चला है, जिससे कुल संक्रमितों की संख्या 3 लाख 56 हजार 904 हो गई है।
देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 26,538 हो गई है, जबकि पिछले 24 घंटों में 32 लोगों ने वायरस से दम तोड़ दिया है, जिससे मरने वालों की संख्या 7,141 पहुंच गई है। वर्तमान में उपचार करा रहे 1,377 मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है। अबतक 3 लाख 23 हजार 225 लोग घातक बीमारी से उबर चुके हैं, जबकि 49 लाख 21 हजार 50 नमूनों का अब तक परीक्षण किया जा चुका है।
आर्य न्यूज के अनुसार, जब से पाकिस्तान में कोरोना वायरस का प्रकोप प्रकोप शुरू हुआ है, तब से सिंध में 1 लाख 54, हजार 738 मामले दर्ज किए गए, जबकि पंजाब में 1 लाख 09 हजार 993 मामले दर्ज हुए है, उसके बाद खैबर पख्तूनख्वा में 41,990, बलूचिस्तान में 16,393, इस्लामाबाद में 23,994, गिलगित-बाल्टिस्तान में 4,447 और पाकिस्तान गुलाम कश्मीर में 5,349 मामले द्ज किए जा चुके हैं।
दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों के भीतर 6 लाख 57 हजार 312 बढ़ गई है, जो महामारी के फैलने के बाद से सबसे बड़ी दैनिक वृद्धि है। दुनिया भर में अबतक कोरोना महामारी से 5 करोड़ 31 लाख 64 हजार 803 लोक संक्रमित हैं। नए मामलों में से ज्यादातर यूरोप (285,000 से अधिक) और अमेरिका (269,000 से अधिक) में दर्ज किए गए है। इस बीच, दुनिया भर में मरने वालों की संख्या 13 लाख से अधिक हो गई है।
दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में भारतीय नौसेना के अधिकारी…
नई दिल्ली। पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को भारत ने किस गंभीरता से लिया…
नई दिल्ली। गेंदबाजों की शानदार वापसी और फिर केएल राहुल- अभिषेक पोरेल के शानदार अर्धशतकों के…
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आज आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया। इस हमले में…
लखनऊ। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा भाजपा सहित विपक्षी पार्टियों…
लखनऊ। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।…