कानपुर। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) से गठबंधन के संकेत दिए। उन्होंने कहा कि न तो अभी सपा से या ओवैसी से गठबंधन को लेकर कोई बातचीत नहीं है। लेकिन ओवैसी चाहेंगे तो उनकी पार्टी से गठबंधन करके 2022 में यूपी का विधानसभा चुनाव लड़ा जाएगा।
बहुमत के बल पर मनमानी कर रही सरकार
प्रसपा अध्यक्ष ने कहा कि सरकार की किसान नीति किसानों हित में नहीं है, बल्कि किसान विरोधी है। अगर नए कानून को लागू कर दिया तो किसानों का शोषण होगा। साथ ही बेरोजगारी बढ़ेगी, इसलिए सरकार को किसानों की बात मान लेनी चाहिए। कोरोना काल ने आम जनमानस को आर्थिक तंगी में ला दिया है। इस दौरान सरकार द्वारा लिए गए निर्णय कहीं न कही गलत थे, जिसकी वजह से देश आर्थिक मंदी की कगार पर खड़ा है। सरकार कुछ गिने चुने व्यापारियों को फायदा पहुंचाने के लिए जनता का नुकसान करती चली जा रही है।
आगामी चुनाव में सबक सिखाएंगे किसान
शिवपाल ने कहा कि किसानों को गेहूं, धान, मक्का की खरीद में निर्धारित समर्थन मूल्य नहीं मिल पा रहा है। कारण बहुमत के बल पर सरकार मनमानी कर रही है। UP में अपराध लगातार बढ़ रहा है। आने वाले चुनाव में यही किसान इनको सबक सिखाएंगे। बता दें कि, प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव आज कानपुर में कई निजी कार्यक्रमों में शामिल होने पहुंचे हैं। इस दौरान उन्होंने जनपद में चार घंटे बिताए और फिर निजी कार द्वारा लखनऊ के लिए रवाना हो गए।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…