शंघाई। करीब तीन महीने तक गायब रहने के बाद चीनी बिलियनेयर जैक मा बुधवार को पहली बार दुनिया के सामने आए। चीनी स्टेट मीडिया ग्लोबल टाइम्स ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें जैक देश के करीब 100 ग्रामीण शिक्षकों से वर्चुअल मीट कर नजर आ रहे हैं।
दुनिया के सबसे अमीरों लोगों में शुमार और अलीबाबा ग्रुप के मालिक जैक मा पिछले दो महीने से ज्यादा समय से लापता थे। जैक मा ने अक्टूबर में चीन के ‘ब्याजखोर’ वित्तीय नियामकों और सरकारी बैंकों की शंघाई में दिए भाषण में तीखी आलोचना की थी। इसके बाद उनका चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ विवाद भी हुआ था। इसके बाद से वे लापता थे।
वीडियो में जैक कह रहे हैं कि महामारी खत्म होने के बाद हम दोबारा मिल रहे हैं।
क्या था मामला
किस्सा उस मीटिंग का जहां से बात बिगड़ी
जैक मा 24 अक्टूबर 2020 को एक मीटिंग के दौरान निशाने पर आए। इस मीटिंग में चीनी राजनीति और अर्थव्यवस्था के सबसे बड़े अधिकारी पहुंचे हुए थे। इसमें जैक मा ने चीनी बैकों की आलोचना की। वे बोले, ‘बैंक, फंडिंग के लिए कुछ गिरवी रखने की मांग करते हैं। इससे नई तकनीकों को फंड नहीं मिल पाता और नए प्रयोग रुकते हैं।’
उन्होंने चीनी नियमों को भी राह में रोड़ा अटकाने वाला बताया। वॉल स्ट्रीट जर्नल के मुताबिक, जैक मा की कही बातों के बारे में जब चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग को जानकारी मिली तो वे बहुत गुस्सा हुए और उन्होंने जैक मा को सीन से गायब करने का आदेश दे दिया।
इस तरह लिखी गई जैक मा की तबाही की कहानी
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…