नई दिल्ली। आईपीएल (IPL) में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम से रिलीज किए जाने के बाद दिग्गज तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है। नाथन कूल्टर नाइल ने कहा है कि उन्हें इस बात की उम्मीद थी उन्हें मुंबई इंडियंस टीम से रिलीज किया जा सकता है। यहां तक कि उन्होंने आईपीएल 2020 का फाइनल मुकाबला भी खेला था और दो विकेट चटकाए थे।
नाथन कूल्टर नाइल इस वक्त बिग बैश लीग में मेलबर्न स्टार्स के लिए खेल रहे हैं। हालांकि पिछला मुकाबला उनके लिए अच्छा नहीं रहा। उन्होंने 19वें ओवर में 19 रन दे दिए। इस खराब प्रदर्शन के बाद उन्हें पता चला कि उन्हें मुंबई इंडियंस टीम से भी रिलीज कर दिया गया है।
नाथन कूल्टर नाइल ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से खास बातचीत में कहा “19वें ओवर में मुझे काफी रन पड़ गए और फिर उसके बाद मुंबई इंडियंस टीम से बाहर किए जाने का मेल भी आ गया। हालांकि मुझे इसकी पहले से ही उम्मीद थी। उन्होंने मुझे पेड किए थे, इसलिए मैंने सोचा था कि ऐसा होने जा रहा है। उम्मीद है कि इस सीजन की नीलामी में मुझे दोबारा चुन लिया जाएगा। मुझे बस आईपीएल में चुने जाने की उम्मीद है।”
आईपीएल 2020 में नाथन कूल्टर नाइल ने सात मैचों में कुल पांच विकेट लिए थे और उनका इकॉनमी रेट 7.92 का रहा था। उन्होंने फाइनल मुकाबला भी खेला था और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ उस मुकाबले में दो विकेट चटकाए थे।
वहीं नाथन कूल्टर नाइल को ऑस्ट्रेलियाई टीम में भी चुने जाने का भरोसा नहीं है। ऑस्ट्रेलियाई टीम पांच टी20 मैचों के लिए अगले महीने न्यूजीलैंड का दौरा करने वाली है लेकिन नाथन कूल्टर नाइल को नहीं लगता है कि उन्हें टीम में जगह मिलेगी।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…