ललितपुर। जिले में दहेज की मांग न पूरी करने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने एक महिला का इतना उत्पीड़न किया कि उसकी मौत हो गई। महिला की संदिग्ध अवस्था में मौत होने के मामले में पुलिस ने पति,सास, देवर सहित सात लोगों पर दहेज हत्या का मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, ललितपुर कोतवाली सदर क्षेत्र के रावतयाना निवासी सोनम पत्नी सलमान (28) की गुरुवार की शाम संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। इस मामले में कोतवाली पुलिस ने शनिवार को मृतिका सोनम के भाई की शिकायत पर पति सहित सात लोगों पर मामला दर्ज कराया है।
पांच साल पहले हुई थी सोनम की शादी
ललितपुर के अशोक नगर के ग्राम ईशागढ के मोहल्ला करनलगंज निवासी शारिक खान ने बताया कि उसने अपनी बहन सोनम की शादी 5 वर्ष पूर्व 4 अप्रैल 2016 में मवेशी बाजार निवासी सलमान पुत्र शरीफ खां के साथ की थी। लेकिन दहेज मांगे जाने पर उसने बाद में मोटरसाइकिल, टीवी, फ्रिज, कूलर आदि सामान दे दिया था। लेकिन उसके बाद भी वह उसकी बहन से दहेज की मांग करते थे व मारपीट करने लगे।
प्लॉट खरीदने के लिए मांग रहे थे पांच लाख रुपए
यही नहीं 5 लाख रुपए की मांग प्लाट खरीदने के नाम पर की जा रही थी। 20 जनवरी को उसकी बहन सोनम के साथ पति, सास, ननंद, देवर ने मारपीट की। जिससे 21 जनवरी की शाम उसकी बहन की संदिग्धावस्था में मौत हो गई।
इधर मृतक महिला के ससुर ने बताया कि उसकी बहु ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। शहर कोतवाल संजय कुमार शुक्ला ने बताया कि मृतका के भाई की शिकायत पर पति सलमान, ननद आयशा, रजिया, शबनम, देवर टिंकू, बहनोई सुलेमान व सास जुलेखा के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…