दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक लगाने वाले रोहित शर्मा दूसरी इनिंग में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। रोहित लगातार तीसरी पारी में जैक लीच की गेंद पर आउट हुए। जैक लीच की गेंद को समझने में रोहित नाकाम रहे और विकेट के पीछे खड़े बेन फोक्स ने जबर्दस्त फुर्ती दिखाते हुए रोहित को स्टंप कर दिया। हिटमैन ने 26 रनों की पारी खेली। इससे पहले, रोहित पहली इनिंग में भी लीच की गेंद पर ही आउट हुए थे। रोहित ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बनाए थे।