चेतेश्वर पुजारा के अनोखे रनआउट से लेकर रविचंद्रन अश्विन की शतकीय पारी तक

दूसरे टेस्ट की पहली पारी में शानदार शतक लगाने वाले रोहित शर्मा दूसरी इनिंग में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। रोहित लगातार तीसरी पारी में जैक लीच की गेंद पर आउट हुए। जैक लीच की गेंद को समझने में रोहित नाकाम रहे और विकेट के पीछे खड़े बेन फोक्स ने जबर्दस्त फुर्ती दिखाते हुए रोहित को स्टंप कर दिया। हिटमैन ने 26 रनों की पारी खेली। इससे पहले, रोहित पहली इनिंग में भी लीच की गेंद पर ही आउट हुए थे। रोहित ने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 161 रन बनाए थे।

Advertisement
अनोखे अंदाज में रनआउट हुए चेतेश्वर पुजारा
अनोखे अंदाज में रनआउट हुए चेतेश्वर पुजारा

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में चेतेश्वर पुजारा का बल्ला अबतक खामोश रहा है। भाग्य भी इस सीरीज में अबतक पुजारा का साथ नहीं दे रहा है। पहले टेस्ट की तरह पुजारा इस पारी में भी दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रनआउट हुए।

Image result for रविचंद्रन अश्विन की शतकीय पारी तक, जानें चेन्नई टेस्ट

दरअसल, पारी के 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर पुजारा ने इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी कर रहे ऑफ स्पिनर मोईन अली के खिलाफ आगे बढ़कर शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके पैड से लगकर शॉर्ट लेग पर फील्डिंग कर रहे फील्डर ओली पोप के हाथों में गई और उन्होंने तुरंत गेंद को विकेटकीपर बेन फोक्स की तरफ फेंका। पुजारा ने पीछे मुड़कर क्रीज के अंदर आने की कोशिश की, लेकिन इस दौरान उनका बल्ला हाथ से छूट गया और फोक्स ने गिल्लियां बिखेर दी।

विराट कोहली की कप्तानी पारी
विराट कोहली की कप्तानी पारी

तीसरे दिन की शुरुआत भारत के लिहाज से काफी खराब रही। टीम ने अपने पहले चार ओवर के अंदर ही चेतेश्वर पुजारा (7) और रोहित शर्मा (26) का विकेट गंवा दिया, इसके बाद, ऋषभ पंत और अजिंक्य रहाणे भी बल्ले से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। अक्षर पटेल भी जल्द ही चलते बने और टीम ने अपने छह विकेट महज 106 रनों पर खो दिए।

दूसरे छोर पर खड़े कप्तान विराट कोहली ने क्रीज पर डटे रहे और उनको रविचंद्रन अश्विन का अच्छा साथ मिला। दोनों ने मिलकर सातवें विकेट के लिए 96 रनों की पार्टनरशिप की, जिसके चलते भारत का स्कोर 200 के पार पहुंच सका। कोहली अपने गलतियों से सीख लेते हुए नजर आए और उन्होंने 62 रनों की शानदार पारी खेली।

 गेंद के बाद अश्विन का बल्ले से बड़ा धमाका
गेंद के बाद अश्विन का बल्ले से बड़ा धमाका

पहली पारी में पांच विकेट चटकाने वाले रविचंद्रन अश्विन ने गेंदबाजी के बाद बल्लेबाजी में भी अपना दमखम दिखाया और अपने करियर का पांचवां शतक जड़ा। अश्विन ने मोहम्मद सिराज के साथ मिलकर 10वें विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी की, जबकि कप्तान कोहली के साथ इस बल्लेबाज ने 96 रन जोड़े।

Image result for रविचंद्रन अश्विन की शतकीय पारी

अश्विन ने मोईन अली की गेंद पर चौका लगाकर अपने घरेलू मैदान पर सेंचुरी जड़ी। एक ही टेस्ट मैच में सेंचुरी और पांच विकेट हॉल सबसे ज्यादा बार लेने के मामले में उन्होंने चार दिग्गज ऑल-राउंडर्स को पीछे छोड़ दिया है। अश्विन ने अपने टेस्ट करियर में तीसरी बार ऐसा किया है। इससे पहले वह गैरी सोबर्स, मुश्ताक मोहम्मद, जैक कालिस और शाकिब अल हसन के साथ दूसरे नंबर पर थे। अश्विन से आगे इस लिस्ट में महज एक ही क्रिकेटर हैं और वह हैं इयान बॉथम, जिन्होंने पांच बार यह कारनामा किया है।

इंग्लैंड के सामने 482 रनों का मुश्किल लक्ष्य
इंग्लैंड के सामने 482 रनों का मुश्किल लक्ष्य

भारत की टीम दूसरी पारी में 286 रन बनाकर ऑलआउट हुई और उन्होंने दूसरे टेस्ट मैच को जीतने के लिए इंग्लैंड के सामने 482 रनों का मुश्किल लक्ष्य रखा है। स्पिन के मददगार चेपॉक की पिच पर इंग्लैंड के लिए यह लक्ष्य लगभग असंभव सा लग रहा है और उनको मैच को ड्रॉ कराने के लिए भी अभी अगले दो दिन तक बल्लेबाजी करनी होगी। दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने दूसरी पारी में अपने तीन विकेट गंवा दिए हैं। इंग्लैंड की तरफ से गेंदबाजी में जैक लीच और मोईन अली ने चार-चार विकेट चटकाए, जबकि ओली स्टोन ने एक विकेट झटका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here