नई दिल्ली। बढ़ते ऑनलाइन चलन से साइबर क्राइम का खतरा भी बढ़ा है। हैंकिंग की बढ़ती घटनाओं के बीच एक और बुरी घटना सामने आई है। ब्रिटेन के अखबार दी सन (The Sun) के मुताबिक 300 करोड़ से ज्यादा ई-मेल आईडी लीक हुए है। इससे पहले साल 2017 में भी 100 करोड़ से ज्यादा लोगों का डेटा लीक होने का मामला सामने आया था।
नेटफ्लिक्स और लिंक्डइन प्रोफाइल भी शामिल
रिपोर्ट के मुताबिक लीड हुए डेटा में जीमेल (Gmail) के अलावा 11.7 करोड़ लोगों के नेटफ्लिक्स (Netflix) और लिंक्डइन (Linkedin) प्रोफाइल भी शामिल हैं। खास बात यह है कि पहली बार डेटा लीक में नेटफ्लिक्स और लिंक्डइन प्रोफाइल भी हैं। इसमें Minecraft, Badoo, Bitocoin और Pastebin के भी यूजर्स प्रभावित हुए हैं। इस डेटा लीक को कंप्लायंस ऑफ मेनी ब्रीचेस (COMB) कहा जा रहा है।
नेटफ्लिक्स और गूगल के लिए एक ही पासवर्ड इस्तेमाल करने वाले ज्यादा शिकार
हैकिंग के जरिए करीब 1,500 करोड़ अकाउंट में सेंध लगी है, जबकि करीब 320 करोड़ लोगों के ईमेल आईडी पासवर्ड हैक किए गए हैं। इसका शिकार वो यूजर ज्यादा हुए, जो नेटफ्लिक्स और गूगल के लिए एक ही पासवर्ड इस्तेमाल कर रहे थे। यूजर्स के इस डेटा को इंटरनेट पर अपलोड कर दिया गया है। चिंता की बात यह है कि चोरी हुए डेटा का इस्तेमाल के दूसरे अकाउंट्स को भी हैक करने में किया जा सकता है।
ऐसी स्थिति में अगर आपको भी अपने अकाउंट के लीक होने का भय है, तो एक्सपर्ट्स की सलाह पर गौर करें-
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…