लखनऊ। केरल में उत्तर भारत बनाम दक्षिण भारत पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बयान पर उत्तर प्रदेश में घमासान जारी है। बुधवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर तीखा हमला किया। कहा कि जिन्हें UP के लोगों ने 15 सालों तक राज कराया, वह दूसरे प्रदेश में जाकर उसी प्रदेश की खिल्ली उड़ा रहे हैं। यह उनकी विभाजनकारी मानसिकता को दर्शाता है। वहीं, अमेठीवासी भी राहुल गांधी के बयान पर खुद को छला महसूस कर रहे हैं।
…चोर की दाढ़ी में तिनका
विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि कुछ लोगों का काम विभाजन करना है। एक नेता हैं जिनको UP ने सांसद बनाया और वे अब केरल में UP के लोगों की खिल्ली उड़ा रहे हैं। इस पर कांग्रेस विधायक हंगामा करने लगे। यह देख CM योगी ने कहा कि मैंने तो किसी का नाम नहीं लिया।
लेकिन कांग्रेस के लोग समझ गए कि किनके बारें में बात हो रही है। यह चोर की दाढ़ी में तिनके वाली कहावत चरितार्थ होने वाली बात है। आपके पास इटली जाने का समय है, लेकिन अमेठी के लिए नहीं है। आखिर कौन अमेठी का अपमान कर रहा है? मुझे केरल की संस्कृति पर गर्व है। हम तो केरल को आस्था की भूमि मानते हैं। आदि शंकराचार्य वहीं जन्मे थे। उन्होंने चार पीठों की स्थापना की थी।
राहुल गांधी के बयान में अमेठी के लोग क्या बोले?
मसाला व्यवसायी राजेश अग्रहरि ने कहा कि राहुल गांधी का ये वक्तव्य सुनकर पूरी अमेठी ठगा महसूस कर रही है। मैं समझता हूं ये राहुल गांधी का दोष कम है, उनके लालन-पालन और उनकी संस्कृति का प्रभाव ज्यादा है। राहुल गांधी को ये जानना चाहिए आज वो जो कुछ भी हैं और वो नहीं उनके नाना, उनके परदादा गांधी और नेहरू को पहचान देने वाली उत्तर प्रदेश की धरती है।
क्या कहा था राहुल गांधी, स्मृति ने अहसान फरामोश कहा था
दरअसल राहुल गांधी दो दिन की यात्रा पर केरल पहुंचे थे। मंगलवार को त्रिवेंद्रम में आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए उन्होने कहा, पहले 15 साल मैं उत्तर भारत से सांसद था। मुझे एक अलग तरह की राजनीति की आदत हो गई थी। मेरे लिए केरल आना बहुत नया था, क्योंकि अचानक मैंने पाया कि यहां के लोग मुद्दों में दिलचस्पी रखते हैं और न केवल सतही तौर पर बल्कि मुद्दों पर विस्तार में जाने वाले हैं। मंगलवार को इस मामले पर अमेठी से सांसद केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने तीखा हमला बोलते हुए उन्हें एहसान फरामोश बताया था।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…