नई दिल्ली। भारत में कोरोनावायरस के खिलाफ टीकाकरण के दूसरे फेज ने भी रफ्तार पकड़ ली है। दूसरे फेज के पहले दिन कुल 5.52 लाख डोज दिए गए थे, जबकि दूसरे दिन यह संख्या 40% बढ़कर 7.68 लाख हो गई। इसी तरह वैक्सीन डोज लेने वाले सीनियर सिटीजन की संख्या में भी दोगुना से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है। सोमवार को 1.29 लाख सीनियर सिटीजन ने वैक्सीन डोज लिया था, जबकि मंगलवार को इनकी संख्या 2.60 लाख से अधिक रही।
स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार सुबह 8 बजे तक के डेटा के मुताबिक भारत में मंगलवार तक टीके के 1.56 करोड़ डोज दिए जा चुके हैं। इसमें 1.29 करोड़ लोगों को पहला डोज मिला और 27.13 लाख दूसरा डोज दिया जा चुका है।
देश में 16 जनवरी को हेल्थकेयर वर्कर्स को टीका लगाने के साथ कोरोना टीकाकरण की शुरुआत हुई थी। 2 फरवरी से फ्रंटलाइन वर्कर्स को भी वैक्सीन लगने लगी थी। 13 फरवरी से हेल्थकेयर वर्कर्स को दूसरा डोज दिया जा रहा है। फ्रंटलाइन वर्कर्स को दूसरा डोज देने की शुरुआत 2 मार्च को हुई और करीब 1,000 लोगों को दूसरे डोज दिए गए।
वैक्सीनेशन अपडेट…
अमेरिका के बाद सबसे तेज वैक्सीनेशन भारत मेंः
भारत में भले ही वैक्सीनेशन देरी से शुरू हुआ हो और लोगों ने डोज लेने में आनाकानी हो, हमारे प्रतिदिन डोज देने की रफ्तार में हम सिर्फ अमेरिका से पीछे है। OurWorldinData के मुताबिक अमेरिका में प्रतिदिन औसतन 17 लाख डोज दिए जा रहे हैं। वहीं, भारत में यह संख्या 4.5 लाख डोज प्रतिदिन की है। इसके बाद यूरोपीय किंगडम (3.9 लाख), तुर्की (2.8 लाख) और ब्राजील (2.1 लाख) का नंबर आता है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…