लखनऊ। चक्रवाती तूफान ताउते का असर अब उत्तर प्रदेश के मौसम पर साफ दिखने लगा है। राजधानी लखनऊ समेत 32 जिलों में सुबह से रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इस दौरान 40 किमी की स्पीड से तेज हवाएं भी चलीं। ताउ ते का सबसे ज्यादा असर पश्चिमी यूपी के जिलों में सबसे अधिक है। इस दौरान सब्जियों और आम की फसल को नुकसान होने की संभावना है। वैज्ञानिकों ने कल यानी 20 मई को भी ऐसे ही मौसम रहने की संभावना जताई है।
इन जिलों को अलर्ट
महोबा, हमीरपुर, प्रयागराज, प्रतापगढ़, रायबरेली, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोंडा, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, सीतापुर, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, बदायूं, कन्नौज, एटा, हाथरस, मथुरा, अलीगढ़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, गाजियाबाद, हापुड़, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद और बरेली में एलर्ट जारी किया गया है।
वेस्ट यूपी में बदला मौसम, रात से ही शुरू हुई बारिश
पश्चिमी यूपी में मंगलवार रात से ही ताऊ ते तूफान का असर देखने को मिला। पूरे दिन आसमान में बादल छाए रहे। कहीं-कहीं बारिश भी हुई। लेकिन बुधवार की रात से जिलों में ठंडी हवाएं चलती रहीं और बूंदाबादी हुई। मौसम वैज्ञानिकों का मानना है कि ताऊ ते के आने से इस बार मई में ही बारिश का रिकॉर्ड टूट सकता है। मेरठ में अब तक मई में 24.7 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
कई जिलों में सुधरा AQI
मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि भारी बारिश के कारण सब्जियों की फसलों को नुकसान हो सकता है। इसके लिए किसान खेतों में पहले ही पानी की निकासी के लिए नालियां बना कर अपनी फसल बचा सकते है। मेरठ में एक्यूआई (एयर क्वालिटी इंडेक्स) स्तर 226 से घटकर मंगलवार को 156 दर्ज किया गया। बागपत का एक्यूआई 151, गाजियाबाद का 117, मुजफ्फरनगर का 205 एक्यूआई दर्ज किया गया।
बीते 24 घंटे में आज सुबह 8 बजे तक हुई बारिश
सबसे ज्यादा बरसात
नई दिल्ली। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के दम…
नई दिल्ली। रोमन कैथोलिक चर्च के प्रथम लैटिन अमेरिकी पोप फ्रांसिस का लंबी बीमारी के बाद…
लखनऊ – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा…
-ललित गर्ग-हिंदी को लेकर तमिलनाडु की राजनीति का आक्रामक होना कोई नयी बात नहीं है…
नई दिल्ली। साल 1984 के सिख विरोधी दंगों में तीन सिखों की हत्या के आरोपी जगदीश…
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, उनकी पत्नी और…