Categories: देश

नेवी के रेस्क्यू ऑपरेशन का आज चौथा दिन, 38 की तलाश में जुटे 5 INS जहाज

नई दिल्ली। चक्रवाती तूफान ‘ताऊ ते’ के चलते समुद्र में डूबे जहाज (बार्ज- पी305) में सवार 37 नाविकों के शव नेवी को मिले हैं। गुरुवार देर रात 11 शव INS कोलकाता से मुंबई के तट पर लाए गए। नेवी के ऑपरेशन का आज चौथा दिन है और रेस्क्यू ऑपरेशन को 55 घंटे से ज्यादा का समय हो चुका है।

INS कोच्चि अभी भी समुद्र में बचाव के काम में जुटा है। समुद्र की लहरों के बीच अभी भी 38 नाविक लापता हैं। ONGC के मुताबिक, इस पर 263 लोग सवार थे। हालांकि, नेवी की ओर से यह आंकड़ा पहले 273 बताया गया था।

टोही विमान पी-81 की मदद से जारी है तलाशी अभियान
लहरों में लापता हुए नाविकों की तलाश के लिए नौसेना के विमान और हेलिकॉप्टर करीब 60 घंटे से ज्यादा की उड़ान भर चुके हैं। नौसेना अब अपने टोही विमान पी-81 की मदद ले रही है। तीन पी-81 विमान तमिलनाडु एयर बेस से उड़ान भरकर मुंबई के समुद्र में नाविकों की तलाश में जुटे हैं। अत्याधुनिक तकनीक से लैस पी-81 आसमान में रह कर समुद्र की गहराई की हर हलचल का आसानी से पता लगाने में सक्षम है।

नेवी के हेलिकॉप्टरों की सहायता से रेस्क्यू का काम किया जा रहा है।

5 INS शिप को रेस्क्यू के काम में लगाया गया
जहाज मुंबई के समुद्र तट से करीब 88 किलोमीटर दूर हीरा ऑइल फील्ड्स के इलाके में डूबा है। इसीलिए, नौसेना 80 से 100 किमी के क्षेत्र पर नजर बनाए हुए है। आसमान से तलाश जारी रखने के लिए 6 हेलिकॉप्टर और 3 विमान की मदद ली जा रही है। INS कोच्चि और कोलकाता के अलावा, INS तेग, INS बेतवा और INS ब्यास भी लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं।

समुद्र की लहरों में फंसे अन्य तीन जहाज के सभी लोग सुरक्षित
इससे पहले तीन अन्य जहाज, GAL कंस्ट्रक्टर पर 137 लोग फंसे थे, इन सभी को रेस्क्यू कर लिया गया है। बार्ज SS-3 पर 202 और सागर भूषण पर 101 लोग फंसे हैं। नेवी के मुताबिक, ये सभी लोग सुरक्षित हैं और इन्हें खाना-पानी जैसी चीजें मुहैया कराई गई हैं।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago