लखनऊ के अनाथालयों में ऑनलाइन शिक्षा व्यवस्था के लिए दिए गए 27 स्मार्ट टीवी और ब्रॉडबैंड संयोजन

 

लखनऊ। प्रमुख सचिव, महिला कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन श्रीमती वीणा कुमारी मीणा को लखनऊ के अनाथालयों में ऑनलाइन शिक्षा हेतु, जनसहयोग द्वारा, 27 स्मार्ट टी०वी० तथा ब्रॉड बैंड इंटरनेट संयोजन श्रीमती पॉलोमी पाविनि शुक्ला एवं उनके पति प्रशांत शर्मा, आईएएस द्वारा भेंट किए गए।

महिला कल्याण विभाग द्वारा जनपद लखनऊ में किशोर न्याय (बालकों की देखरेख और संरक्षण)
अधिनियम, 2015 के अंतर्गत कुल 29 संस्थाएँ संचालित है। इनमें 8 राजकीय तथा 21 NGO द्वारा
चलाये जा रहे है। इन संस्थाओं में अनाथ बच्चे (Orphans), देखरेख और संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चे (Children in Need of Care and Protection) तथा विधि का उल्लंघन करने वाले
किशोर (Children in Conflict with Law) रहते है।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में उक्त संस्थाओं में संसाधनो के अभाव के कारण ऑनलाइन शिक्षा का प्रबंध नहीं है। जबकि आजकल ऑनलाइन शिक्षा सामान्यतः प्रचलन में आ चुकी है। साथ ही, तकनीकी प्रगति के लिए भी ऑनलाइन शिक्षा अत्यावश्यक है। वतर्मान में COVID-19 के प्रभाव तथा लॉकडाउन को देखते हुए ऑनलाइन शिक्षा इन संस्थाओं में उपलब्ध करना अनिवार्य हो गया है। हाल ही में मा॰ मुख्यमंत्री जी ने भी सभी बच्चों को यथासंभव ऑनलाइन शिक्षा उपलब्ध कराने पर ज़ोर दिया है। संसाधनो के बिना इन संस्थाओं में रहने वाले बच्चों को अच्छी शिक्षा का समुचित अवसर नहीं मिल पा रहा है।


आज 18 अप्रैल 2020 को लखनऊ निवासिनी श्रीमती पॉलोमी पाविनी शुक्ला एवं उनके पिता प्रशांत शर्मा द्वारा, जन-सहयोग के माध्यम से, इन संस्थाओं में रहने वाले बच्चों के लिए 27
स्मार्ट टी॰वी॰ भेंट किये जा रहे है। साथ ही, इन संस्थाओं में, आवश्यकतानुसार, ब्रॉडबैंड इंटरनेट तथा स्मार्ट टी॰वी॰ पर ऑनलाइन शिक्षा के लिए प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। इन स्माटर् टी॰ वी॰ से इन संस्थाओं में आवािसत बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए शिक्षा, न केवल COVID-19 की लॉकडाउन अवधि में, बल्कि भविष्य में भी, सुगम हो जाएगी।
श्रीमती पॉलोमी पविनी शुक्ला मा॰ उच्चतम न्यायालय, दिल्ली में अधिवक्ता हैं तथा अनाथ बच्चों
के लिए कई वर्षो से कार्य करती आ रही है। कुछ साल पहले उन्होंने भारत में अनाथ बच्चों की दयनीय हालात पर एक किताब, Weakest On Earth – Orphans Of India लिखी थी, जो Bloomsbury जैसे विख्यात प्रकाशन संस्था द्वारा प्रकाशित की गई थी। इसके उपरांत उन्होंने मा॰ उच्चतम न्यायालय में अनाथ बच्चों को सभी सरकारी योजनाओं में बराबर की सुविधाएँ तथा आरक्षण की माँग करते हुए जनिहत याचिका भी दायर की है, जो वतर्मान में भारत के मुख्य न्यायाधीश के न्यायालय में विचाराधीन है। इनके पिता प्रशान्त शर्मा भारतीय प्रशाशनिक सेवा के 2012 बैच के अधिकारी हैं तथा उत्तर प्रदेश कैडर में कायर्रत हैं।यह दोनों कई वर्षों से लखनऊ के अनाथालयों से जुड़े हैं तथा दीपावली आदि त्योहारों में विभिन्न अनाथालयों में अपना समय तथा अपने संसाधन भेंट करते आ रहे है।

इन 27 स्मार्ट टी॰वी॰ की भेंट के लिए दोनों द्वारा स्वयं के संसाधनों के अतिरिक्त लखनऊ के कुछ महानुभावों से जनसहयोग भी प्राप्त किया गया। इसका उद्देश्य मात्र स्मार्ट टी॰वी॰ उपलब्ध कराना ही नहीं, बल्कि लखनऊ के इन व्यक्तियों को अपने शहर के अनाथालयों से जोड़ना तथा लगाव उत्पन्न करना भी था। इन महानुभावों द्वारा लॉकडाउन के उपरांत इन अनाथालयों में जा कर अनाथ बच्चों के साथ समय व्यतीत करने की इच्छा व्यक्त की गई, साथ ही इन बच्चों और अनाथालयों की आवश्यकतानुसार शिक्षा, व्यावसाियक प्रशिक्षण, रोज़गार आदि उपलब्ध कराने में भी रुचि दिखाई गई। इन महानुभावों में निलय रस्तोगी, श्रीमती भाव्या कपूर, ज़ैन अंसारी, जावेद रहमानी, चरणप्रीत बग्गा, फ़ैज़ी यूनुस, सैफी यूनुस, श्री साथर्क रस्तोगी, संजीत सिंह तलवार, श्रीमती हरशीना तलवार, राघव रस्तोगी, हसीन खान, कुणाल सेठ, करन पाल सिंह, नन्देश प्रसाद, रितेश तिवारी, अमित श्रोती, सुमित श्रोती, वरुण अरासु, श्रीमती शमोना खान, समीर अग्रवाल, लखनऊ राउंड टेबल संगठन तथा लखनऊ राउंड टेबल (महिला) संगठन सम्मिलित है।

आज इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं श्रीमती वीणा कुमारी मीणा, प्रमुख सचिव, महिला कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा इन स्मार्ट टी॰वी॰ को लखनऊ के आशियाना क्षेत्र में स्थित “वन स्टॉप सेंटर” में प्राप्त किया गया। COVID-19 के कारणवश लॉकडाउन के दृष्टिगत इन सभी स्मार्ट टी॰वी॰ को इस सेंटर में सेनेटाइज (sanitize) किया जाएगा, जिसके उपरान्त इन्हें विभिन्न संस्थाओं में स्थापित (install) किया जाएगा। अनाथ बच्चों (Orphans), देखरेख व संरक्षण की आवश्यकता वाले बच्चों (Children in Need of Care and Protection) तथा कानून का उल्लंघन करने वाले किशोर (Children in Conflict with Law) की शिक्षा के लिए यह पुनीत कार्य करने के लिए श्रीमती वीणा कुमारी मीणा, प्रमुख सचिव, महिला कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा श्रीमती पॉलोमी पाविनी शुक्ला, श्री प्रशान्त शर्मा तथा सभी भेंट कतार्ओं को धन्यवाद दिया गया। कायर्क्रम का समन्वय तथा संचालन सर्वेश पाण्डेय, उप निदेशक, लखनऊ मण्डल, महिला कल्याण विभाग द्वारा किया गया।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

आतंकी हमले में बाल-बाल बचे छिंदवाड़ा के कांग्रेस नेता

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। घटना बैसारन…

7 days ago

कश्मीरी बोले- टूरिस्ट नहीं लौटे तो बर्बाद हो जाएंगे: घाटी खाली-बुकिंग्स कैंसिल

कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 27 टूरिस्ट की जान ले ली। यही बात सबसे…

7 days ago

65 साल पुराना जल समझौता रोका: वीजा रद्द, बॉर्डर बंद; फैसलों के मायने

पहलगाम हमले के दूसरे दिन भारत ने इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार माना है। पीएम…

7 days ago

जामिया उम्मुल लिलबनात ने पहलगाम आतंकी घटना की कड़ी निंदा की

कैंडल जलाकर और 2 मिनट मौन रहकर मारे गए लोगो को श्रद्धांजलि अर्पित की गई …

7 days ago

कटाक्ष टिप्पणी..पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिजनों…

पहलगाम हमला : बहुत खुशी हुई  पहलगाम हमले में हमारे 27 परिजन मारे गए यह…

7 days ago

भाजपा कार्यालयों के समक्ष गांधीवादी तरीके से करेंगे विरोध प्रदर्शन- अविनाश

लखनऊ, 23 अप्रैल 2025।आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रभारी…

7 days ago