जामिया उम्मुल लिलबनात ने पहलगाम आतंकी घटना की कड़ी निंदा की

कैंडल जलाकर और 2 मिनट मौन रहकर मारे गए लोगो को श्रद्धांजलि अर्पित की गई  ।

Advertisement

लखनऊ । जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में निर्दोष पर्यटको पर हुए आतंकवादी हमले से पूरा देश दुखी और स्तंभ है आज फैजुल्लागंज मे  जामिया उम्मुल मोमिनीन मैमूना अल इस्लामिया लिलबनात  की मुस्लिम बच्चियों ने आतंकी हमले मे मारे गए लोगों के प्रति  कैंडल जलाकर और 2 मिनट का मौन रहकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की तथा इस घटना की कड़ी  निंदा की गई, इस मौके पर स्कूल के मैनेजर और संस्थापक सदस्य अमीर खालिद खान ने कहा कि  पहलगाम मे  निर्दोष पर्यटको पर हुए  आतंकवादी हमले के बारे में सुनकर बहुत दुखी और स्तंभ हूँ । हमले मे मारे गए लोगो के  प्रति मेरी विनम्र श्रद्धांजलि । 

शराबबंदी  संघर्ष समिति के अध्यक्ष मुर्तज़ा अली ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि पूरा  देश आतंक के खिलाफ एकजुट हो । इस मौके पर सईद अहमद, पी•सी• कुरील, रोहित यादव, सी एन राजन, ज़ुबैर  अहमद, मुफ्ती जुनैद अहमद नदवी, मौलाना कादिर नदवी, कारी  हस्सान, सहित स्कूल की बच्चियां मौजूद थीं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here