Categories: क्राइम

‘दिल्ली चलो अच्छी नौकरी लगवाऊंगा…’, चंगुल में फंसाते थे आरोपी

नई दिल्ली। दिल्ली में अच्छी नौकरी दिलाने का सपने दिखा नाबालिग लड़कियों की तस्करी करने वाले गिरोह का क्राइम ब्रांच की टीम ने भंडाफोड़ कर झारखंड की पांच नाबालिग लड़कियों को बचाया है। गिरोह में शामिल महिला तस्कर पूनम मरांडी और दो अन्य आरोपितों को क्राइम ब्रांच की टीम ने पांच नवंबर को गिरफ्तार किया था।

बुधवार को उनकी निशानदेही पर क्राइम ब्रांच, झारखंड पुलिस, मिशन मुक्ति फाउंडेशन, झारखंड भवन के रेस्क्यू आपरेशन और रेस्क्यू एंड रिलीफ फाउंडेशन की संयुक्त टीम ने छापेमारी कर दिल्ली के अलग-अलग इलाकों से पांच नाबालिग लड़कियों को बचाया है। क्राइम ब्रांच के अनुसार, पांच नवंबर को सूचना मिली थी कि झारखंड से नाबालिग लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर पूनम मरांडी दिल्ली लाती है और उनकी तस्करी करती है।

कहां की रहने वाली हैं सभी लड़कियां?

सूचना झारखंड पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच की टीम ने शकूरपुर में छापा मारकर तस्करी में शामिल आरोपित महिला पूनम मरांडी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने नाबालिगों की तस्करी का जुर्म स्वीकार लिया। जांच करने पर पता चला कि वह पिछले साल भी मानव तस्करी के मामले में जेल जा चुकी है। आरोपित महिला ने बताया था कि वह झारखंड से कई नाबालिग लड़कियों की तस्करी कर चुकी है।

काम करते हुए क्राइम ब्रांच के एसीपी अरुण चौहान, इंस्पेक्टर मनोज दहिया, नरेंद्र गुलिया और विमला देवी, मिशन मुक्ति फाउंडेशन के निदेशक वीरेंद्र कुमार, रेस्क्यू फाउंडेशन से अक्षय पांडे, सिद्धांत घोष, झारखंड भवन के नोडल आफिसर नचिकेता और राहुल कुमार की टीम ने मंगलवार को छापेमारी करते हुए ईस्ट पटेल नगर से तीन और अशोक विहार और पीतमपुरा से एक-एक नाबालिग लड़कियों को बचाया। सभी लड़कियां झारखंड के साहिबगंज की रहने वाली थीं।

पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि उन्हें पूनम मरांडी नौकरी का झांसा देकर दिल्ली लाई थी और उन्हें घरेलू सहायिका के रूप में काम पर लगा दिया गया।उन्होंने बताया कि उन्हें काम के पैसे भी नहीं दिए जाते थे, उनके पैसे पूनम लेती थी। उन्हें कम से कम दो साल से अधिक समय से घरेलू सहायिका के रूप में काम पर रखा गया था। लड़कियों में से एक चार साल से काम कर रही थी। उन्होंने पुलिस से वापस घर जाने की इच्छा व्यक्त की।

12 वर्षों से तस्करी में शामिल थी महिला

जांच में पता चला कि पूनम मरांडी 12 वर्ष से झारखंड से नाबालिग लड़कियों की तस्करी और उन्हें एनसीआर क्षेत्र में काम पर रखने में शामिल है।वह एनसीआर में कई लड़कियों की तस्करी कर चुकी है। पुलिस उससे पूछताछ कर अन्य नाबालिग लड़कियों के बारे में जानकारी जुटा रही है। फिलहाल, बचाई गई नाबालिग लड़कियों को मेडिकल जांच के बाद शेल्टर होम भेज दिया गया है।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago