Categories: देश

निराशा और कुप्रबंधन से भरा रहा मोदी 2.0 सरकार का पहला कार्यकाल : कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी ने भाजपा सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष को असीम पीड़ा का वर्ष करार दिया है।  प्रमुख विपक्षी पार्टी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के बीते एक वर्ष को ‘बेबस लोग, बेरहम सरकार’ के नारे से संबोधित किया। इस दौरान कांग्रेस ने बिंदुवार केंद्र सरकार की विफलताओं का खांका खींचा।

कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल एवं पार्टी प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि बीते एक वर्ष निराशा, कुप्रबंधन एवं असीम पीड़ा के लिए याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के सातवें वर्ष की शुरुआत में देश ऐसे मुकाम पर आकर खड़ा है, जहां जनता सरकार के दिए अनगिनत घावों व निष्ठुर असंवेदनशीलता की पीड़ा सहने को मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि पिछले छह सालों में देश में भटकाव की राजनीति एवं झूठ की पराकाष्ठा केंद्र की मोदी सरकार की पहचान बन गई। अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं को पूरा करने के चक्कर में इस सरकार ने देश को सामाजिक व आर्थिक क्षति पहुंचाई है।

वेणुगोपाल ने कहा कि ‘विकास’ बनाम ‘वूडू मोदीनॉमिक्स’ की वास्तविकता जनता के सामने आ गई है। प्रधानमंत्री मोदी ने काल्पनिक विकास के लिए ‘60 साल बनाम 60 महीने’ का नारा लगाया था। प्रतिवर्ष दो करोड़ नौकरी देने का वादा किया था लेकिन 2017-18 में पिछले 45 सालों में सबसे ज्यादा बेरोजगारी दर रही। रेटिंग एजेंसियों ने वित्तवर्ष 2020-21 में नकारात्मक जीडीपी दर का अनुमान दिया।

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार के छह सालों में 32,868 ‘बैंक फ्रॉड’ हुए, जिनमें देश के खजाने को 2,70,513 करोड़ रुपये का चूना लगा। इतना ही नहीं इस केंद्र सरकार ने कोरोना संकट के समय लोगों को राहत पहुंचाने के बजाय  मेहुल चोकसी, नीरव मोदी, जतिन मेहता, विजय माल्या आदि के 68,607 करोड़ रुपये के लोन को राईट ऑफ कर दिया। राहत के नाम पर 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा की गई लेकिन वास्तविकता में यह किसानों-मजदूरों एवं लघु व मध्यम उद्योगों के साथ छलावा है।

उन्होंने कहा कि नोटबंदी, जीएसटी और फिर लॉकडाउन, ये सारे फैसले बिना सोचे विचारे लिए गए, जिसका परिणाम देशवासियों के लिए विनाशकारी साबित हुआ। सुरजेवाला ने आरोप लगाते हुए कहा कि बड़े-बड़े वादे कर सत्ता में आई यह सरकार देश को सामान्य रूप से चलाने की एक छोटी सी उम्मीद भी पूरी करने में विफल रही। यह सरकार के खाते में उपलब्धि के नाम पर सिर्फ शून्य है।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago