Categories: खास खबर

देश में कोरोना के 8380 नए मरीज, मरने वालों की संख्या हुई 5164

नई दिल्ली। देश में वैश्विक महामारी कोरोना के मरीजों की संख्या अब एक लाख 82 हजार के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 8,380 नए मामले सामने आए हैं। यह अब तक का सबसे ज्यादा नया मामला आने का रिकॉर्ड है। इसके साथ कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,82,143 पर पहुंच गई है। वहीं कोरोना से पिछले 24 घंटों में 193 मौतें दर्ज हुई हैं। इस तरह संक्रमण से मरने वालों की संख्या 5164 तक पहुंच गई है।
रविवार सुबह केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में 89,995 एक्टिव मरीज हैं। राहत भरी खबर भी है कि पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,614 मरीज स्वस्थ हुए हैं। देश में 86,984 कुल मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।
  • मध्यप्रदेश: शनिवार को कोरोना संक्रमण के 242 नए केस मिले और 9 मरीजों की मौत हुई। संक्रमितों की संख्या 7891 हो गई है। राज्य में इस बीमारी से अब तक 343 लोग जान गंवा चुके हैं। उधर, सागर जिला नया हॉट स्पॉट बन गया है। यहां शुक्रवार को 24 केस मिले। अब शहर में संक्रमितों की संख्या 165 हो गई।
यह तस्वीर भोपाल के मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी की है। यहां छात्र-छात्राओं से हॉस्टल खाली करा लिए गए। इस इमारत को प्रशासन ने क्वारैंटाइन सेंटर बनाया है।
  • महाराष्ट्र: शनिवार को 2940 नए मरीज मिले और 99 की जान गई। अब तक 65 हजार 168 संक्रमित मिल चुके हैं। एक दिन में 114 पुलिसकर्मी संक्रमित हुए और एक की मौत हो गई। राज्य में 2325 पुलिस जवान कोरोना की चपेट में आए हैं। इनमें से 26 की जान गई।
यह तस्वीर मुंबई के छत्रपति शिवाजी टर्मिनस की है। यहां ये प्रवासी स्पेशल ट्रेन में सवार होने के लिए जुटे हैं। ये अपने गृह राज्य जा रहे हैं।
  • उत्तरप्रदेश: शनिवार को कोरोना संक्रमण के 256 केस आए और 12 मरीजों की जान गई। राज्य में संक्रमितों की संख्या 7701 हो गई। अब तक 22 लाख प्रवासी मजदूर लौट चुके हैं। इनमें 2012 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। कुल मौत का आंकड़ा 213 हो गया है।
  • राजस्थान: यहां रविवार को 76 संक्रमित मिले। इनमें जयपुर में 21, झालावाड़ में 14, भरतपुर में 12, झुंझुनूं में 7, कोटा में 6, धौलपुर और राजसमंद में 5-5, अजमेर में 3, उदयपुर में 2, जबकि टोंक में 1 संक्रमित मिला। जयपुर मे एक संक्रमित की मौत हुई। राज्य में इस बीमारी से अब तक 194 लोग जान गंवा चुके हैं।
  • बिहार: शनिवार को संक्रमण के 206 मामले आए और 6 की जान गई। इनमें से बेगूसराय में 19, दरभंगा में 17, भोजपुर में 14, शेखपुरा में 15, मधेपुरा में 10 मरीज मिले हैं। राज्य में 3 मई के बाद आने वाले 2310 प्रवासी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें 569 महाराष्ट्र, 503 दिल्ली और 325 गुजरात से आए हैं। प्रदेश में अब मरीजों की संख्या 3565 है।
यह तस्वीर पटना की है। दानापुर रेलवे स्टेशन से बाहर आते एक प्रवासी दंपती। महिला चलने में असमर्थ है, इसलिए पति उसे अपनी गोद में उठाकर ले जाते हुए।
admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago