Categories: क्राइम

भदेठी कांड : सपा नेता जावेद सिद्दीकी समेत 37 पर लगा गैंगस्टर

जौनपुर। सूबे की राजधानी तक हलचल मचा देने वाला बहुचर्चित भदेठी कांड में पुलिस ने दो और पांच-पांच हजार के पुरस्कार घोषित आरोपितों को मंगलवार की देररात को गिरफ्तार किया है। अब तक 40 आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। गिरफ्तार आरोपितों में से 37 के विरुद्ध मंगलवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई, जिसमें सपा नेता जावेद सिद्दीकी और उनके दो भाई भी शामिल हैं।

इससे पहले पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने फरार 17 आरोपितों पर बीते शुक्रवार को पांच-पांच हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया था। इनमें से दो सगे भाइयों सद्दाम व ताबिश को मंगलवार को थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य ने सहयोगियों के साथ दबिश देकर भदेठी गांव के तिराहे से गिरफ्तार किया।  पुलिस अब तक तीन पुरस्कार घोषित समेत 40 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि अन्य लोगों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।


इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अन्य आरोपितों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। इसे पहले गिरफ्तार किए जा चुके आरोपितों में से 37 लोगों पर मंगलवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है।

विदित हो कि मालूम हो कि बीते मंगलवार को गांव में पशु चराने को लेकर बच्चों के बीच विवाद के बाद मामला शांत हो जाने पर वर्ग विशेष की भीड़ ने लाठी-डंडे से लैस होकर गांव की अनुसूचित जाति बस्ती पर धावा बोल दिया था। मारपीट कर घायल और उनके घरों को आग लगा दिया था। अभी तक 54 नामजद आरोपितों के अलावा अज्ञात में से 15 आरोपितों को पुलिस चिह्नित कर चुकी है। जिनके विरूद्ध गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई है।

यह सभी जेल में हैं बंद

थाना सरायख्वाजा के भदेठी गांव निवासी आफताब आलम, उस्मान, फैज, अन्जर, सनाउल्ला, कलीम अहमद, सुफियान, राजिक, अबूतालीब, नासिर, मिस्टर, सादाब, फैज, लुकमान, मो.कैफ, फरीद, रफीउद्दीन, रकीबुद्दीन, अब्दुलरहीम, अब्दुल्ला,जिसान, नुरूद्दीन,जावेद सिद्दिकी, मो.जफर, मो.आजम,अब्दुल रफ, मो.सउद, आफताब, मो.आदिल, इरशाद,सफहत,अबू अहमद,लारे,सरफराज, रेहान, मो. नवि और मो. जैद जो जेल में बंद है।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

आतंकी हमले में बाल-बाल बचे छिंदवाड़ा के कांग्रेस नेता

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हो गई। घटना बैसारन…

4 days ago

कश्मीरी बोले- टूरिस्ट नहीं लौटे तो बर्बाद हो जाएंगे: घाटी खाली-बुकिंग्स कैंसिल

कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 27 टूरिस्ट की जान ले ली। यही बात सबसे…

4 days ago

65 साल पुराना जल समझौता रोका: वीजा रद्द, बॉर्डर बंद; फैसलों के मायने

पहलगाम हमले के दूसरे दिन भारत ने इसके लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार माना है। पीएम…

4 days ago

जामिया उम्मुल लिलबनात ने पहलगाम आतंकी घटना की कड़ी निंदा की

कैंडल जलाकर और 2 मिनट मौन रहकर मारे गए लोगो को श्रद्धांजलि अर्पित की गई …

4 days ago

कटाक्ष टिप्पणी..पहलगाम हमले में मारे गए लोगों के परिजनों…

पहलगाम हमला : बहुत खुशी हुई  पहलगाम हमले में हमारे 27 परिजन मारे गए यह…

4 days ago

भाजपा कार्यालयों के समक्ष गांधीवादी तरीके से करेंगे विरोध प्रदर्शन- अविनाश

लखनऊ, 23 अप्रैल 2025।आज प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव, प्रभारी…

4 days ago