भदेठी कांड : सपा नेता जावेद सिद्दीकी समेत 37 पर लगा गैंगस्टर

जौनपुर। सूबे की राजधानी तक हलचल मचा देने वाला बहुचर्चित भदेठी कांड में पुलिस ने दो और पांच-पांच हजार के पुरस्कार घोषित आरोपितों को मंगलवार की देररात को गिरफ्तार किया है। अब तक 40 आरोपित पुलिस के हत्थे चढ़ चुके हैं। गिरफ्तार आरोपितों में से 37 के विरुद्ध मंगलवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई, जिसमें सपा नेता जावेद सिद्दीकी और उनके दो भाई भी शामिल हैं।

इससे पहले पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने फरार 17 आरोपितों पर बीते शुक्रवार को पांच-पांच हजार रुपये का पुरस्कार घोषित किया था। इनमें से दो सगे भाइयों सद्दाम व ताबिश को मंगलवार को थाना प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार आर्य ने सहयोगियों के साथ दबिश देकर भदेठी गांव के तिराहे से गिरफ्तार किया।  पुलिस अब तक तीन पुरस्कार घोषित समेत 40 आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि अन्य लोगों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।


इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि अन्य आरोपितों की तलाश सरगर्मी से की जा रही है। इसे पहले गिरफ्तार किए जा चुके आरोपितों में से 37 लोगों पर मंगलवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गयी है।

Advertisement

विदित हो कि मालूम हो कि बीते मंगलवार को गांव में पशु चराने को लेकर बच्चों के बीच विवाद के बाद मामला शांत हो जाने पर वर्ग विशेष की भीड़ ने लाठी-डंडे से लैस होकर गांव की अनुसूचित जाति बस्ती पर धावा बोल दिया था। मारपीट कर घायल और उनके घरों को आग लगा दिया था। अभी तक 54 नामजद आरोपितों के अलावा अज्ञात में से 15 आरोपितों को पुलिस चिह्नित कर चुकी है। जिनके विरूद्ध गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की गई है।

यह सभी जेल में हैं बंद

थाना सरायख्वाजा के भदेठी गांव निवासी आफताब आलम, उस्मान, फैज, अन्जर, सनाउल्ला, कलीम अहमद, सुफियान, राजिक, अबूतालीब, नासिर, मिस्टर, सादाब, फैज, लुकमान, मो.कैफ, फरीद, रफीउद्दीन, रकीबुद्दीन, अब्दुलरहीम, अब्दुल्ला,जिसान, नुरूद्दीन,जावेद सिद्दिकी, मो.जफर, मो.आजम,अब्दुल रफ, मो.सउद, आफताब, मो.आदिल, इरशाद,सफहत,अबू अहमद,लारे,सरफराज, रेहान, मो. नवि और मो. जैद जो जेल में बंद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here